श्री दत्त भजन मंडल में 68 वा श्री दत्त मूर्ति स्थापना दिवस हर्षोल्लास से मनाया

जबलपुर दर्पण । संस्कार वर्ग का शुभारंभ एड.उदय देशमुख,अध्यक्ष विजय भावे सचिव शरद आठले सहसचिव श्री विलास ताम्हनकर, डा.सुनील देशपांडे के द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। इसके पश्चात श्री दत्त भगवान का पावमान अभिषेक सौ अपूर्वा अन्वय पाठक द्वारा किया गया ।कार्यक्रम में उत्सव प्रभारी सौ चित्रा ताम्हनकर,सौ स्नेहा आठले,रंजना वर्तक, स्वाती तेलंग का विशेष सहयोग रहा।सायं 69दत्त भक्तो के परिवार द्वारा आरती की गई।मंदिर की वेबसाइट श्री दत्तभजनमंडलसंस्थानका शुभारंभ एड.उदय देशमुख द्वारा किया.मंदिर परिसर में नवनिर्मित श्री दत्त वाटिका का लोकार्पण न्यायमुति श्री डी.एम. धर्माधिकारी व न्याय.श्री प्रकाश नावलेकर द्वारा किया गया।वाटिका में निर्मित वाटर फाउंटेन का उद्घाटन डॉ माणिक पानसे दंपती एवं संरक्षक डॉ अर्चना मुठये तथा डा शिरीष जामदारद्वारा किया गया कार्यक्रम मे माधव गोसावी,डॉ शिरीष नाईक, डा नितिन अडगावकर, श्री अनिल राजुरकर,यशवंत चितले,नितिन देसाई, मनीष वैद्य, श्रीमती मंगला फाटक, सौ. साधना देशमुख,सौ जाया चितले,मनोजहर्डिकर ,विजय तेलंग ,मनीष वैद्य,श्रीपाद पराजपे ,भास्कर वर्तक आदि उपस्थित थे



