तय कीमत से अधिक कीमत पर किताबें बेचने पर चिल्ड्रन बुक हाउस के संचालक के विरूद्ध अपराधिक मामला दर्ज

जबलपुर दर्पण क्राईम ब्यूरो। तय कीमत से अधिक कीमत पर किताबें बेचने तथा एमआरपी से अधिक दाम वसूलने की शिकायतों की जांच में सही पाये जाने पर दुकान सील करने पहुंचे नायब तहसीलदार रांझी सुरेश कुमार सोनी के साथ अभ्रद्रता, झूमाझपटी एवं मारपीट करने पर नौदरा ब्रिज स्थित चिल्ड्रन बुक हाउस के संचालक अखिलेश वर्मा एवं पॉंच अन्य व्यक्तियों पर ओमती पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। यह है मामला नायब तहसीलदार सुरेश सोनी कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी के निर्देश पर किताबों की एमआरपी से अधिक कीमत वसूलने की शिकायतों की जांच करने शाम को 4 से 5 बजे चिल्ड्रन बुक हाउस पहुंचे थे। उन्होंने एक व्यक्ति को कक्षा आठवीं की एनसीआरटी की वर्ष 2017 संस्करण की सांइस की किताब खरीदने वहां पहुंचाया। दुकानदार द्वारा इस व्यक्ति से 50 रूपये की एमआरपी अंकित इस किताब के 65 रूपये वसूले गये। जब एमआरपी से अधिक कीमत पर किताब बेचने पर दुकान सील करने की कार्यवाही की जाने लगी तभी चिल्ड्रन बुक हाउस के मालिक अखिलेश वर्मा ने अभ्रद्रता करते हुये न केवल शासकीय कार्य में बाधा पैदा की, बल्कि नायब तहसीलदार के साथ छीना-झपटी भी की। चिल्ड्रन बुक हाउस के मालिक द्वारा की गई इस अभ्रद्रता में उनके परिवार के सदस्यों धनेश वर्मा, सूर्य प्रकाश वर्मा, शशांक श्रीवास्तव, हर्षित एवं अन्य शामिल थे। इन सभी ने एक राय होकर नायब तहसीलदार की घेराबंदी कर रास्ता रोक लिया व दुकान को सीलबंद करने से मना करने के साथ ही सार्वजनिक रूप से गंदी-गंदी गालियां देकर मारपीट एवं हाथापाई कर दी उक्त मामले में नायब तहसीलदार की रिपोर्ट पर ओमती पुलिस ने चिल्ड्रन बुक हाउस के मालिक अखिलेश वर्मा, धनेश वर्मा, सूर्य प्रकाश, शंशाक श्रीवास्तव एवं हर्षित के विरूद्ध भारतीय दण्ड संहिता की धारा 147 186, 353, 332 एवं 341 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।



