एन पी एस में 2018 के पूर्व की कटौती की राशि को भी अतिशीघ्र खातों में डाला जाए, डीन को सोंपा ज्ञापन

जबलपुर दर्पण। मध्यप्रदेश लघुवेतन कर्मचारी संघ की नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडीकल कॉलेज जबलपुर विभागीय समिति के अध्यक्ष श्री प्रमोद कुमार जी ने जारी प्रेस विज्ञप्ती में बताया है कि संघ के प्रातीय महामंत्री संभागीय अध्यक्ष श्री अजय कुमार दुवे के नेतृत्व में संस्था के डीन एवं अधीक्षक का 6 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौपा गया जिससे संघ ने संस्था में नवनियुक्त कर्मचारियों को हवलदार के माध्यम से नियुक्त करने , विगत दो वर्षों से वर्दी प्राप्त न होने , शासकीय आवासों की नाली , सडकें की व्यवस्था , आयुष्मान योजना में भारी अनियमितता होने , वर्ष 2018 के पूर्व कर्मचारियों के सीपीएफ कटौती की राशि एनपीएस में परिवर्तित कर अतिशीघ्र जमा करने जैसी मांगों का अतिशीघ्र निराकरण करने की मांग की । इस दौरान संघ के विपिन पीपरे सुरेश बाल्मीक समर सिंह ठाकुर राजेश बैगा अंजली कनौजिया दीपिका और भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।



