हेयर आर्टिस्ट जावेद हबीब के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करने सेन समाज ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

छिंदवाड़ा. सेन समाज के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश बंदेवार के नेतृत्व में सेन समाज छिंदवाड़ा द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के नाम कलेक्टर के माध्यम से आज ज्ञापन सौंपकर अवगत कराया कि जावेद हबीब द्वारा एक विश्वसनीय समाज जो अपने कार्य में बेहद ईमानदारी से कार्य करता है, और भारत ही नहीं संपूर्ण विश्व में अपनी ईमानदारी और विश्वसनीयता के लिए जाना जाता है, ऐसे समाज को जावेद हबीब द्वारा उत्तरप्रदेश के कानपुर जिले के मुज्जफर नगर में एक सेमिनार के दौरान में महिला के सिर पर थूक कर हेयर कट करने के दौरान जावेद हबीब ने केश शिल्पी का काम करने वाली समाज की माता-बहनों (मातृ शक्ति) को बदनाम करने का घृणित कार्य किया है, हम उसकी घोर निन्दा करते हैं । इनके इस कृत्य से संपूर्ण भारत के सेन समाज में काफी आक्रोष व्याप्त है और समाज की बदनामी एवं मानहानि हुई है । इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष दिनेश बंदेवार, जिलाध्यक्ष सागर बंदेवार, जिला युवा अध्यक्ष हेमंत बंदेवार, सैलून एसोसिएशन अध्यक्ष बंटी श्रीवास सहित समाज के नागरिक एवं माता-बहनें उपस्थित थी । समाज ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि जावेद हबीब के खिलाफ सख्त कार्यवाही कर इनके द्वारा संपूर्ण प्रदेश में संचालित पार्लरों को तत्काल बंद किये जाने के आदेश जारी करने की कृपा करें । यदि शासन द्वारा इनके विरूद्ध एफ.आई.आर. दर्ज कर प्रदेश में संचालित सैलूनों को बंद नहीं किया जाता है तो हमारा संपूर्ण समाज सड़क पर उतरकर उग्र आंदोलन करने हेतु बाध्य होगा जिसकी समस्त जबावदारी शासन-प्रशासन की होगी ।



