यातायात सुरक्षा सेमिनार का किया गया आयोजन, कलेक्टर एसपी द्वारा झांसा किए मुख्य बिन्दु

मनीष श्रीवास जबलपुर दर्पण । जबलपुर जिले में बढ़ती हुई सड़क दुर्घटनाओं को लेकर जिला प्रशासन ने सड़क सुरक्षा विषय पर एक सेमिनार का आयोजन मीडिया प्रतिनिधि एवं पुलिस टीम की मौजूदगी में आज दिनांक- 22/01/2026 दिन गुरुवार को दोपहर 12 बजे से कन्वेंशन सेंटर , गीता भवन हाल निकट ओमती जबलपुर में किया गया। रोजाना होने वाली सड़क दुर्घटना एवं यातायात की समस्याओं को लेकर एक अच्छी और अनोखी पहल के माध्यम से जिले एवं चौराहों में उचित व्यवस्था के साथ साथ हम और आप मिलकर एक युवाओं की सुरक्षा के लिए नया कदम बढ़ाएं। जिससे कि सभी वर्गो को इस सड़क सुरक्षा एवं वाहन चलाने के साथ उन्हें ट्रैफिक के नियमों के अलावा सीट बेल्ट, नशा में वाहन न चलाए, मोटरसाइकिल सवार लोगों को हेलमेट एवं लम्बी दूरी तय के लिए गाड़ियों की रप्तार व गति को नियंत्रित करते हुए चलाए जानी जैसी बातों को अमल करते हुए उनके निर्देशों का पालन सभी करें इन्हीं बातों को लेकर यातायात सुरक्षा सेमिनार का आयोजन रखा गया।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से उपस्थिति रहे – जिला प्रशासन राघवेंद्र सिंह कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय, एडिशनल एसपी, डीएस पी सहित अनुविभागीय अधिकारी पुलिस एवं पत्रकार बंधु की उपस्थिति में किया गया।
निवेदनकर्ता पुलिस अधीक्षक जबलपुर



