सड़क मार्ग को चौड़ीकरण कराने की मांग, वाहनों के निकलने में हो रही परेशानी

डिंडोरी, जबलपुर दर्पण ब्यूरो। डिंडोरी-अमरकंटक हाइवे होते हुए कूंड़ा तिराहे से जनपद पंचायत समनापुर की ओर जाने वाली बहु-उपयोगी मार्ग का चौड़ीकरण वर्षों बाद भी नहीं हुआ है, जबकि सड़क मार्ग की मरम्मत के नाम पर करोड़ों रुपए की राशि निकाली जा चुकी है। लेकिन अब सड़क मार्ग की चौड़ीकरण करने की मांग तेज होती जा रही है। स्थानीय लोगों का मानना है कि चौड़ीकरण ना होने से वाहनों के निकलने में परेशानी हो रही है, साथ ही दुर्घटना का अंदेशा भी बना रहता है। गौरतलब है कि लगभग 20 किलोमीटर सड़क मार्ग में बल्लारपुर, कुकर्रामठ, बुड़रूखी, कंचनपुर, तितराही, बिजापुरी, अतरिया, खमरिया सहित अन्य गांवों में अवैध कब्जा कर कुछ लोगों द्वारा पटली तक नहीं छोड़े गए, जिससे वाहनों के आवागमन करने में चालकों को परेशानी हो रही है। बताया गया कि उक्त मार्ग बहु उपयोगी है, जहां हर दिन सैकड़ो वाहन इसी मार्ग से होकर गुजरते हैं, चौड़ीकरण न होने के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है। बताया गया कि एक साथ दो वाहनों को निकालने में भी परेशानी हो रही है, मार्ग पर कभी भी बड़ी दुर्घटनाएं होने की संभावना बनी हुई है। स्थानीय लोगों अब मार्ग की चौड़ीकरण करने की मांग कर रहे हैं, ताकि किसी भी प्रकार कि दुर्घटनाओं को होने से रोका जा सके।



