“एक शाम राजा रामचन्द्र के नाम – श्रीराम संगीत संध्या” अपनत्व, श्रद्धा और सहभागिता के साथ सम्पन्न l

जबलपुर दर्पण । विश्व हिंदू परिषद आयुध जिला, जबलपुर द्वारा अयोध्या धाम में प्रभु श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा के द्वितीय वर्षगांठ के पावन अवसर पर आयोजित “एक शाम राजा रामचन्द्र के नाम – श्रीराम संगीत संध्या” कार्यक्रम कल सायं अत्यंत श्रद्धा, उल्लास एवं पारिवारिक वातावरण में भव्य रूप से सम्पन्न हुआ।
आजाद चौक, गोरा बाजार में आयोजित इस कार्यक्रम में समाज के हर वर्ग की भावपूर्ण सहभागिता देखने को मिली। श्रद्धालु भाई-बहन, मातृशक्ति, युवा वर्ग, वरिष्ठजन—सभी एक परिवार की तरह प्रभु श्रीराम के भजनों में डूबे दिखाई दिए। प्रसिद्ध भजन गायिका शहनाज़ अख्तर जी के सुमधुर भजनों ने सम्पूर्ण वातावरण को राममय बना दिया।
कार्यक्रम में विभाग मंत्री महेन्द्र जी, राजेश जी, संजय कोरी जी, राजा ठाकुर जी, जिले के समस्त प्रखंड एवं खंड स्तर के कार्यकर्ता, दायित्ववान कार्यकर्ता तथा बड़ी संख्या में आमजनमानस सपरिवार उपस्थित रहा। सभी ने मिलकर इस आयोजन को केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि सामूहिक श्रद्धा, संस्कार और एकता का उत्सव बना दिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जगद्गुरु स्वामी सुखानंदाचार्य द्वाराचार्य राघव देवाचार्य जी रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय सुनील भागचंदानी जी (प्रांताध्यक्ष, विश्व हिंदू परिषद, महाकौशल प्रांत) ने की।
विशिष्ट अतिथि के रूप में माननीय अशोक दासवानी जी (वरिष्ठ समाजसेवी एवं उद्योगपति) की गरिमामयी उपस्थिति रही।
अपने संबोधन में वक्ताओं ने मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के आदर्शों, सेवा, सुरक्षा एवं समाज को जोड़ने वाले संस्कारों पर प्रकाश डालते हुए ऐसे आयोजनों की निरंतरता पर बल दिया।
कार्यक्रम का समापन श्रीराम धुन, जयघोष एवं सामूहिक सहभागिता के साथ हुआ। आयोजकों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी अतिथियों, कलाकारों, कार्यकर्ताओं एवं उपस्थित जनसमूह के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया।



