सब्जी विक्रेताओं के समय अवधि को संशोधित किया जाए : करतार सिंह

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के जिला कार्यवाहक अध्यक्ष करतार सिंह ने कलेक्टर अनूपपुर के आदेश पर सवाल उठाते हुए कहा कि आदेश नंबर चार पर यह अंकित है कि 3:00 बजे से थोक सब्जी विक्रेता सुबह 5:00 बजे तक सब्जी का लेन देन कर सकते हैं! इस पर सवाल उठाते हुए मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के जिला कार्यवाहक अध्यक्ष करतार सिंह ने कहा कि व्यापारियों को सरकार इतनी राहत दे सब्जी रात भर व्यक्ति नहीं तोड़ता रहेगा !और अगर पूरी रात सब्जी तोड़ा तो कब सोएगा कब बाजार में अपना सब्जी को बेचेगा इस पर सवाल उठाते हुए करतार सिंह ने कहा कि सब्जी विक्रेताओं को जिला प्रशासन ध्यान दें कि देर रात 3:00 बजे से 5:00 बजे तक का जो समय निर्धारित किया गया है! वह समय संशोधित किया जाए! समय अवधि सुबह 6:00 बजे से सुबह 9:00 बजे तक या फिर 6:00 बजे से सुबह 12:00 बजे तक की समय अवधि पर सब्जी विक्रेताओं को सब्जी विक्रय करने हेतु परमिशन जारी किया जाए !ताकि सब्जी विक्रेता समय पर अपनी सब्जी को बिक्री कर सके अगर वह देर रात को वाहन से आता है तो ऐसे में कोई भी घटना घटित हो सकती है !क्योंकि 3:00 बजे काफी रात होती है !यह जिला प्रशासन को सोचना होगा की देर रात को सब्जी विक्रेता अपने सब्जी को लेकर मंडी तक कैसे आएगा !ऐसे में देर रात को कुछ भी घटना घटित हो सकती है! ऐसी घटना ना घटित हो इसके लिए जिला प्रशासन को समय अवधि संशोधित करने को लेकर करतार सिंह ने जिला प्रशासन को एक ज्ञापन सौंपा है !करतार सिंह ने कहा कि 3:00 से 5:00 बजे तक देर रात को सब्जी विक्रेताओं को जो समय निर्धारित किया गया है !वह समय संशोधित किया जाए या !उस समय को सुबह 6:00 से 9:00 या फिर 6:00 से 12:00 तक की समय अवधि रखकर सब्जी विक्रेताओं को समय दें !ताकि बाजार में विक्रय कर सके !कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए सामग्री का उपयोग हो ताकि किसानों के सब्जी का उचित समय निर्धारित हो सके और ऐसा निर्धारित होने पर उनके सामग्री बर्बाद नहीं होगी और समय पर वह उपयोग कर सामग्री को विक्रय कर सकेगा करतार सिंह ने कहा कि सब्जी विक्रेताओं ने जिला कांग्रेस कमेटी जिला कार्यवाहक अध्यक्ष को अवगत कराया है! की यह समय जो जिला प्रशासन ने सुनिश्चित किया है उस पर हम संतुष्ट नहीं है क्योंकि देर रात 3:00 बजे से 5:00 बजे तक के समय अवधि पर सब्जी विक्रय नहीं हो सकती ऐसे में सब्जी विक्रेताओं ने कहा कि हम लोगों को आना जाने पर काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है !करतार सिंह ने सब्जी विक्रेताओं की आवाज बनकर जिला प्रशासन से मांग पत्र के साथ यह मांग करता है! श्री सिंह ने कहां की जिला प्रशासन सब्जी विक्रेताओं की समय अवधि संशोधित की जाए



