सुराना के दहशत गर्दों और उनके संरक्षक पुलिस अधिकारियों पर हो कार्यवाही

जबलपुर दर्पण। भारत रक्षा मंच द्वारा कलेक्टर प्रतिनिधि एसडीएम ऋषभ जैन को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर रतलाम के सुराना ग्राम में हिंदुओं को पलायन हेतु मजबूर करने वाले दहशत गर्दों और उनको संरक्षण देने वाले पुलिस अधिकारियों पर कठोर कार्यवाही की मांग की गई है। मंच के कार्यकारी महानगर अध्यक्ष जगदीश दुबे, सत्य प्रकाश यादव व राकेश त्रिवेदी ने बताया कि दहशत गर्दों से परेशान होकर बड़ी संख्या में हिंदू भाई जब इसकी शिकायत लेकर पुलिस थाने पहुंचे तो वहां के पुलिस अधिकारी ने कोई कार्यवाही करने की बजाय, शिकायत कर्ताओं को ही रासुका लगाकर जेल में डाल देने की धमकी दी। बाद में उनके पलायन संबंधी खबर आने पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के हस्तक्षेप के बाद अधिकारियों ने कार्यवाही की। डॉ. एच पी तिवारी ने बताया कि प्रदेश में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए जरूरी है कि दहशतगर्दों और उनके संरक्षक पुलिस पुलिस अधिकारियों पर कठोरतम कार्यवाही हो।



