महामंडलेश्वर राधे जी सरकार ने बताया संस्कारधानी को अपना जन्मस्थान

जबलपुर दर्पण। पनागर के ग्राम मुड़िया में जन्मे राजराजेश्वरी पीठाधीश्वर राष्ट्रीय संत महामंडलेश्वर पूज्य संत श्री राधे जी सरकार बुढ़ागर मै स्थित बंजारी माता का दर्शन करके पनागर की ओर लौटते वक्त मार्ग में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने महाराज श्री का स्वागत किया वहीं मीडिया ने पहुंचकर महाराज श्री का आशीर्वचन लिया उसी दौरान महामंडलेश्वर स्वामी श्री राधे जी सरकार ने कहा कि मै बहुत बड़भागी हूं कि मै संस्कारधानी का सुपुत्र हूं। उन्होंने बताया कि ये भूमि अनेक साधु संतों की तपस्या से सिंचित है। और मेरी हार्दिक इच्छा है कि सम्पूर्ण भारत वर्ष को संस्कारवान बनाने के लिए जबलपुर संस्कारधानी से ही एक महा अभियान चलाया जाए । जबलपुर एक ऐसा शहर है जहां सहजता सरलता और शिष्टाचार की विशेष सुगंध है। और ग्वारीघाट जीवनदायिनी मां नर्मदा के तट से एवं अनेक संतो के तप से सुसज्जित यह शहर अपने आपको संजोए हुए है।



