अवैध हथियार के खरीद-फरोख्त में लिप्त 2 आरोपी गिरफ्तार

जबलपुर दर्पण । पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को अवैध हथियार एवं मादक पदार्थाे की तस्करी मे लिप्त आरेापियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन 2 सुश्री पल्लवी शुक्ला तथा नगर पुलिस अधीक्षक गढा श्री आशीष जैन के मार्गदर्शन में थाना गढा की टीम द्वारा चायना चाकू की खरीद-फरोख्त में लिप्त 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर 52 बटनदार चायना चाकू जप्त किये गये है। थाना गढा मे दिनॉक 25-1-26 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि सुविधा मार्केट चौपाटी के पास एक युवक बटनदार चाइना चाकू लिए हुए लहराकर आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा है। सूचना पर मुखबिर के बताए स्थान सुविधा मार्केट चौपाटी के पास दबिश दी जहां मुखबिर के बताए हुलिये का युवक दिखा जिसे घेराबंदी कर पकडा जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम निखिल पटेल उम्र 19 वर्ष निवासी देवीनगर छुई खदान थाना गढा बताया जो तलाशी लेने पर जींस पैट की दाहिनी जेब में दो काले रंग के कागज के कवर (पैकिट) जिन पर तेंदुआ छपा है में 2 बटनदार चाइना चाकू रखे मिला। आरोपी निखिल पटेल से चाकू प्राप्त करने के स्त्रोत के संबंध मे पूछताछ करने पर दोनो चाकू पूर्णिमा जनरल स्टोर क्रपाल चौक के पास साहू जी की दुकान से 250/-रुपये एवं 500/-रुपये में खरीदना बताते हुये बताया कि साहू दुकानवाला अपने काउंटर में और भी चाकू विक्रय करने हेतु रखे हुए है ।
आरोपी निखिल पटेल की निशादेही पर पूर्णिमा जनरल स्टोर कृपाल चौक के पास दबिश दी, पूर्णिमा जनरल स्टोर के संचालक ने पूछताछ पर अपना नाम ब्रजेश साहू उम्र 55 वर्ष निवासी कृपाल चौक थाना गोरखपुर बताया जो विधिवत तलाशी लेने पर दुकान के काउंटर मे दो कागज के डिब्बों मे काले रंग के कपडे में 20 चाइना बटनदार चाकू एवं सफेद रंग के तीन डिब्बों मे 30 बटनदार चाइना चाकू रखे मिला।
आरोपी ब्रजेश साहू से चाकुओं के संबंध मे पूछताछ पर उक्त चाकू गलगला बाजार मे विजय जनरल स्टोर के मालिक बेबू कटारिया उर्फ भगवानदास कटारिया की दुकान से खरीदना स्वीकार करते हुये बताया कि इससे पहले भी दो बार चाकू खरीदा हूँ । आरोपी के कब्जे से 50 चायना चाकू एवं 1 मोबाइल रेडमी कंपनी का जप्त करते हुये विजय जनरल स्टोर के मालिक बेबू कटारिया की तलाश नेपियर टाउन स्थित घर एवं गलगला मार्केट मे दुकान तथा आसपास संभावित स्थानों पर की गयी जो नहीं मिला।
पकडे गये आरोपी आरोपी निखिल के कब्जे से 2 चायना चाकू तथा बृजेश साहू के कब्जे से 50 चायना चाकू जप्त करते हुये निखिल पटेल एवं बृजेश साहू के विरूद्ध धारा 25, 35 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये फरार आरोपी बेबू कटारिया की तलाश जारी है।
उल्लेखनीय भूमिका- चायना चाकू के खरीद-फरोख्त में लिप्त आरोपियों को पकडने में थाना प्रभारी गढा श्री प्रसन्न कुमार शर्मा, उप निरीक्षक योगेन्द्र सिंह, उप निरीक्षक आशा माहोरे, प्रधान आरक्षक ज्ञानेन्द्र पाठक, नीरज तिवारी, आरक्षक संतोष जाट, गौरव तिवारी, शैलेन्द्र पाटकर हेमंत पटेल, चालक राजेश्वर मिश्रा की सराहनीय भूमिका रही।



