नर्मदा प्राकट्योत्सव पर व्यवस्थाओं का कलेक्टर–एसपी ने किया रात्रि निरीक्षण

जबलपुर दर्पण । माँ नर्मदा प्राकट्योत्सव पर्व के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कलेक्टर जबलपुर श्री राघवेंद्र सिंह (भा.प्र.से.) एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) ने दिनांक 25 जनवरी 2026 की रात्रि संयुक्त रूप से विभिन्न घाटों एवं प्रमुख स्थलों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान घाटों पर की गई सुरक्षा व्यवस्था, बेरिकेडिंग, प्रकाश व्यवस्था, वाहन पार्किंग तथा यातायात प्रबंधन का सूक्ष्मता से अवलोकन किया गया। अधिकारियों ने ड्यूटी में तैनात प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों से संवाद कर उनकी हौसला अफजाई करते हुए मनोबल बढ़ाया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता रहे और किसी भी प्रकार की अव्यवस्था की स्थिति में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री आयुष गुप्ता (भा.पु.से.) सहित पुलिस एवं प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।



