रॉयल ट्रेडर्स व कर्मचारी के खिलाफ एसपी से उचित कार्रवाई करने की मांग

जबलपुर दर्पण। कंदराखेड़ा स्थित डेरी के संचालक अभिषेक यादव के द्वारा गत 24 जनवरी को एक आवेदन पत्र लेनदेन के संबंध में पनागर थाने में उचित कार्रवाई हेतु एक आवेदन दिया था। जिसमें यह बताया गया था कि अभिषेक यादव द्वारा रॉयल ट्रेडर्स फूटाताल नामक दुकान से भैंसों के लिए खली चोकर लेता हूँ, लेकिन रॉयल ट्रेडर्स वालें द्वारा अभिषेक यादव को 10 बोरी प्रतिदिन दाना दिया जाता रहा, जिसमें प्रति बोरी में 5 ग्राम दाना कम निकलता रहा। अभिषेक यादव के कर्मचारी भी यह बात जानते हैं। उसने रॉयल ट्रेडर्स फर्म के कर्मचारी जो दाना देने आते है उनके सामने उन्हीं का माल तौला तो 5 ग्राम दाना हर बोरी में कम पाया गया, जिसकी शिकायत उसने रॉयल ट्रेडर्स के मालिक रजत नैय्यर को बताया, परंतु उसके जिम्मेदारी लेने से मना कर दिया और पूरे पैसे की मांग करने लगा। अभिषेक यादव द्वारा दिए गए 2 चैक रॉयल ट्रेडर्स के पास जमा है। गत 25 जनवरी को सुबह 10 बजे रॉयल ट्रेडर्स के कर्मचारी अभिषेक यादव की कंदराखेड़ा स्थित डेरी आए और उनके द्वारा दिया गया माल पूरा वापस करने का कहने लगे, अभिषेक ने मना करते हुए कहा कि अभी इसकी जांच और माल से संबंधित पैसा की पूरी बातचीत नहीं हुई है, इसलिए जब उक्त कम निकले माल का पूरा निपटारा रॉयल ट्रेडर्स के सेठ से हो जाएगा उसके बाद तुम माल ले जा सकते हो, इसके बाद रॉयल ट्रेडर्स के कर्मचारी चले गए। थोड़ी देर बाद लगभग 11.30 बजे फिर से रॉयल ट्रेडर्स के कर्मचारी आए और चोरी-छुपे डेरी में रखे 5 बोरी माल (दाना) उठाकर ले जा रहे थे तभी चौकीदार आकाश गोटिया उनको माल ले जाने से रोका तो रॉयल ट्रेडर्स के कर्मचारी ने डेरी चौकीदार से अभद्रता व बलपूर्वक माल की 5 बोरी उठाकर ले गए ।



