ग्राम पंचायत तेन्दुमेर मोहत्तरा में परिवारों को नहीं मिल रहा राशन

राजेंद्र तंत्रबाय डिंडोरी। जनपद पंचायत डिंडौरी अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत तेन्दुमेर मोहत्तरा में गरीब तबके के एक दर्जन से अधिक परिवारों को उचित मूल्य की दुकान से राशन नहीं मिल पा रहा है ग्राम की एक बुजुर्ग महिला ने बताया कि उसका नाम गरीबी रेखा पर अंकित है और परिवार में पाँच सदस्य है लेकिन सेल्समैन के द्वारा पात्रता पर्ची से पंद्रह किलो राशन मिलता था लेकिन सेल्समैन के द्वारा महज पांच किलो ही राशन दिया जाता है इसके साथ ही बहुत से गरीब परिवारों के पास पात्रता पर्ची नहीं होने के कारण इन्हें राशन नहीं मिलता ग्रामीणों के द्वारा राशन पर्ची बनाने अनेको बार सचिव एवं रोजगार सहायक से मिन्नते की गई लेकिन नतीजा सिफर ही रहा ग्रामीणों की माने तो कोरोना महामारी के चलते देश में लागू लॉकडाउन के कारण ये तमाम लोग घरों से बाहर मजदूरी करने भी कहीं नहीं जा रहे है ऐसे हालातों में इनके सामने परिवार सहित स्वयं का भरण पोषण करने में कठनाइयों का सामना करने विवश होना पड़ रहा है।