श्री सुप्तेश्वर गणेश मंदिर में छठी महोत्सव मनाया गया

जबलपुर दर्पण। श्री सुप्तेश्वर गणेश मंदिर जबलपुर में श्री गणेश जी के छठी महोत्सव में उमड़ा जनशैलाब छठवें दिवस पर सभी भक्तों ने धार्मिक भाव से बड़े ही हर्ष एवं उल्लास से मनोकामना पूर्ण करने वाले श्री गणेश जी की प्रातः 9.00 बजे से पूजन, आरती, अभिषेक, माला अर्पण, वस्त्र अर्पण,अथर्वशीर्ष पाठ सभी गणेश भक्तों द्वारा सम्पन्न हुआ, प्रातः11बजे से स्कूल के बच्चों की चित्रकला प्रतियोगिता सीमराक फाउन्डेशन द्वारा आयोजित की गई, सायं 6.00 बजे से छठी महोत्सव का आयोजन रहा, सायं 7.15 बजे भगवान श्री गणेश जी की पूजन, महाआरती, स्तुति में , पश्चिम विधानसभा के माननीय विधायक श्री तरूण भानोत जी, नगर के गणमान्य नागरिक एवं समिति के भक्तों द्वारा भक्ति भाव से प्राणियों में सदभाव एवं जगत के कल्याण की कामना के साथ महाआरती सम्पन्न हुई, श्री सुप्तेश्वर विकास समिति के समस्त भक्तों ने श्री गणेश जी के महापर्व को हर्ष, आनंद, भक्ति भाव से समरसता के साथ सभी गणेश भक्तों ने उपस्थित होकर माँ नर्मदा जी आरती मंडण्ल द्वारा श्री सुप्तेश्वर गणेश जी की महाआरती श्रीमती पुष्कल मनीष चौधरी परिवार द्वारा आयोजित की गई, महाआरती का आनंद, संतों के आशीर्वचन, मेकलसुता आर्ट द्वारा आयोजित रासलीला आदि धार्मिक आयोजनों में भारी संख्या में उपस्थित होकर प्रथम पूज्य भगवान श्री गणेश जी का महोत्सव मनाया, प्रसाद एवं भंडारे की व्यवस्था श्रीमती मंजु राकेश पटेल द्वारा की गई, सोमवार को गणेश पर्व के सातवें दिन परम पूज्य जगतगुरू स्वामी राघवदेवाचार्य जी महराज के आशीर्वचन सायं 7.30 बजे एवं माँ शारदा म्यूजीकल ग्रूप पं.ऋषिकेश मिश्रा द्वारा भजन रात्रि 8.30 बजे से श्री गणेश जी के महापर्व पर आयोजित धार्मिक कार्यक्रमों में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति हेतु आग्रह है ।



