एक्टिवा और कार में ढूल रही थी अवैध शराब

अवैध शराब की तस्करी मे लिप्त 3 आरोपी गिरफ्तार, 44 पेटियो में भरी 2200 पाव देशी शराब कीमती 1 लाख 32 हजार रूपये की एवं 1 मारूति 800, 1 क्र्रेटा कार, 1 एक्टीवा जप्त

जबलपुर। थाना प्रभारी बेलबाग समरजीत सिंह परिहार ने बताया कि आज रात्रि में विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति नीले रंग की मारूती 800 कार में सिविल लाईन पुल नम्बर 1 की तरफ से तहसीली चैक तरफ अवैध शराब लेकर आ रहा है, सूचना पर योजनाबद्ध तरीके से दबिस दी गई तहसीली चैक पर एक लाल रंग की एक्टिवा आगे-आगे एवं पीछे से नीले कलर की मारूती कार आती दिखी, तहसीली चैक पर दोनों वाहनों को रोकने का प्रयास किया गया, जो तहसीली चैक से तेज रफ्तार से गाड़ी मोडकर वापस मालगोदाम की ओर भागे जिन्हे पीछा करते हुये घेराबंदी कर डीआरएम कार्यालय गेट के आगे रोका गया उसी समय तेज रफ्तार से एक सफेद कलर की क्रेटा कार आई जिससे निकलकर गोरखपुर का बबलू यादव जिसे स्टाफ पहचानता था ने कहा कि आप लोग मारूती कार को क्यों रोके हैं जाने दो ये मेरी कार है, जिससे यह कहते हुये कि मारूति कार की तलाशी लेना है और मारूति 800 की तलाशी लेने लगे, कार में कई पेटियाॅ शराब की लोड थी, उसी दौरान मौके का फायदा उठाकर बबलू यादव वहां से भागने लगा, मारूती कार का चालक रोहित मलिक ने कहा मैं बबलू यादव का काम करता हूॅ ये शराब बबलू यादव की है जो सामने से भाग रहा हैें, एक्टिवा चालक एवं मारूती कार के चालक को अन्य पुलिस स्टाफ को बुलाकर सुपुर्द किया गया एवं बबलू यादव का पीछा करते हुये गोरखपुर गुरूद्वारे के सामने मेन रोड पर पंहुची पुलिस को बबलू यादव खड़ा दिखा जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकडा गया, बबलू यादव को अभिरक्षा मे लेकर थाना लाया गया। मारूति 800 कार मे 44 खाखी काटूर्नो में 2200 पाव देशी शराब कीमती 1 लाख 32 हजार रूपये की होना पायी गयी , वाहन नीले कलर की मारूती 800 कार जिसमें पीछे तरफ एमी 20 लिखा है, अन्य कोई नम्बर वाहन पर अंकित नहीें है वाहन चालक ने नाम पता पूछने पर अपना नाम रोहित मलिक एवं आरोपी रोहित मलिक का सपोट करते हुये पुलिस की गतिविधियों से अवगत कराने वाले साथी एक्टिवा क्रमांक एमपी 20 एसव्ही 7877 के चालक ने अपना नाम मन्नू यादव बताया। अवैध शराब मय मारूति वाहन के एवं एक्टीवा तथा क्रंेटा कार जिसमें नम्बर नहीं डला हुआ है, जप्त करते हुये मारूती कार के चालक रोहित मलिक उम्र 20 वर्ष निवासी अहीर मोहल्ला गुरूद्वारे के सामने गोरखपुर, एक्टिवा चालक मन्नू उर्फ मोनू यादव उम्र 32 वर्ष निवासी हाउबाग गोरखपुर एवं बबलू उर्फ सुचित यादव उम्र 49 वर्ष निवासी गुरूद्वारा के सामने गोरखपुर के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त शराब कहाॅ से और कैसे प्राप्त की के संबंध में पूछताछ जारी है। आरोपियों को पकड़ने में उप निरीक्षक संध्या चंदेल, प्रधान आरक्षक वीरेन्द्र सिंह, आरक्षक अजय, देवेन्द्र, हर्षवर्धन, जोगिन्दर, दीपक की सराहनीय भूमिका रही।