अपराध दर्पणखास खबरमध्य प्रदेशशहडोल दर्पण

15 किलो पेंगुलिन स्केल्स के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार

एसटीएफ जबलपुर एवं डब्ल्यू.सी.सी.बी. जबलपुर की संयुक्त कार्यवाही, वन्य जीव पेंगुलिन के १५ किलो ७०० ग्राम स्केल्स के साथ ०३ आरोपी गिरफ्तार

15 किलो 700 ग्राम पेंगुलिन स्केल्स जप्त


जबलपुर। पुलिस अधीक्षक एस0टी0एफ राजेश भदौरिया द्वारा वन्य प्राणी एव उनके अवशेषों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था, जिसके परिपालन में एसटीएफ जबलपुर द्वारा निरंतर प्रयास किये जाने के परिणामस्वरुप 26/05/2020 को डब्ल्यू0सी0सी0बी0 जबलपुर एवं एस.टी.एफ. इकाई जबलपुर को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ व्यक्ति शहडोल में बडी मात्रा में पैंगुलिन स्केल्स बेचने हेतु आने वाले है। उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा कर कार्यवाही हेतु डब्ल्यू0सी0सी0बी0 के निरीक्षक देवेन्द्र राठौर,आर0 राजीव दीक्षित एवं एस.टी.एफ. इकाई जबलपुर में पदस्थ स0उ0नि0 रघुवीर सिंह सरौते, सउनि0 शैलेन्द्र सोनी, आर0 राजन पाण्डेय, आर0 विनोद पटैल, आर0 गोविन्द सूर्यवंशी, आर0 मनीष तिवारी एवं आर0 (चालक) दिलावर सिंह, मय शासकीय वाहन एम.पी. 03 ए 2089 तथा थाना कोतवाली शहडोल के स्टाफ के साथ मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर पहुंचे, जहां तीन व्यक्ति अपने हाथ में थैला एवं बोरी लिये हुए संदिग्ध हालत में खडे मिले, जो पूछताछ पर संतोषजनक उत्तर ना दिये जाने पर उनकी तलाशी ली गयी, जिनके कब्जे से थैला एवं बोरी में रखे लगभग 15 किलो 700 ग्राम पेंगुलिन स्केल्स पाये गये। पुछताछ पर अपना नाम 01. नईम कुरैशी पिता अब्दुल वहीद उम्र 32 वर्ष नि0 बुढार शहडोल 02. नौवमान खान पिता रहमत खान उम्र 45 वर्ष दोनो नि0 बुढार शहडोल 03. आलोक सिंह पिता अर्जुन सिंह परिहार उम्र 32 वर्ष नि0 ग्राम सजवाही थाना इंदवार जिला उमरिया बताये। पूछताछ पर उक्त पैंगुलिन स्केल्स ग्राम वासियो से खरीदना बताये । उक्त संबंध में थाना कोतवाली शहडोल द्वारा अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page