खास खबरजबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
रजक महासंघ द्वारा मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

जबलपुर। आज रजक महासंघ म. प्र. द्वारा मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन अपर कलेक्टर दिया।
जिसमें रजक समाज को कोरोना वायरस के कारण हुए लॉक डाउन मे आर्थिक परेशनियो व भारी-भरकम बिजली बिल की समस्याओं से पूरे मध्य प्रदेश के रजक समाज के लोग जूझ रहे हैं। जिससे जीवन यापन करना बहुत ही मुश्किल हो गया है। केशलाल रजक (भगतजी), विजय रजक, राजकमल रजक, रोहित रजक, आकाश रजक, हरीश रजक, मनीष रजक आदि लोगों ने ज्ञापन मे म. प्र. के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से आर्थिक मदद करने और बिजली बिल मे प्रति यूनिट कटोती करने की मांग की है।