खास खबरजबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
मिलौनीगंज में एक और मिला कोरोना पॉजिटिव, संख्या हुई 213

जबलपुर। मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब से आज मंगलवार की दोपहर मिली 15 सेम्पल की जाँच रिपोर्ट में वीरेंद्र तेली का बाडा मिलौनीगंज निवासी 18 बर्ष की युवती को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है । कोरोना पॉजिटिव की संख्या 213 पहुंच गई है। स्वस्थ हुए 141।