जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
नगर निगम जबलपुर द्वारा शून्य अपशिष्ट आयोजनों को दिया गया बढ़ावा

जबलपुर दर्पण। निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ के दिशानिर्देश में होटलों, बारात घरों आदि में शून्य अपशिष्ट आयोजन किए जा रहे है, आज अग्रवाल प्लायवुड द्वारा होटल नर्मदा जैक्शन में शून्य अपशिष्ट आयोजन किया, जिसमें होटल नर्मदा जैक्शन द्वारा पूर्ण रूप से समर्थन कर इस पहल में अपना योगदान दिया साथ ही आयोजन में आये सभी अतिथियों से अपील करते हुए अपने घरों में होने वाले आयोजनों को शून्य अपशिष्ट आयोजन कर नगर निगम जबलपुर को स्वच्छता में नंबर 1 बनाने में अपना योगदान देने आग्रह किया गया।



