लॉक डाउन के बाद शुरू हुई लूटमार: भरौला तिराहे पर दिन दहाड़े पिकअप लूटा

नकाबपोशों ने भरौला तिराहे पर दिन दहाड़े पिकअप लूटा,दोपहिया समेत एक आरोपी धरा गया,एक फरार पुलिसिया गस्त पर उठ रहे सवाल
यश कुमार शर्मा उमरिया। थाना अंतर्गत भरौला तिराहे के पास रविवार की दोपहर दो नकाब पोशों ने पिकअप को लूटा है,बताया जाता है कि नकाबपोशों ने पिकअप में सवार कोतमा निवासी तीन लोगो के साथ मारपीट कर 5 हजार लूट की वारदात को अंजाम दिया है।पुलिस ने इस मामले में तत्काल एक्टिव होकर मामले में शामिल एक आरोपी सोनू सिंह राठौर निवासी लालपुर को गिरफ्तार कर लिया है,वही दूसरा आरोपी प्रशांत सिंह निवासी बड़ेरी फरार है।इस मामले में थाना प्रभारी वर्षा पटेल ने बताया कि पीड़ित शशि कांत पिता स्व धनी राम वंशकार उम्र 38 वर्ष निवासी कोतमा जिला अनूपपुर की शिकायत पर आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्र 228/20 धारा 394,34 का प्रकरण पंजीबद्ध कर एक आरोपी की गिरफ्तारी की गई है,बाकी दूसरा आरोपी फरार है,जिसकी तलाश की जा रही है।
पिकअप से फल लेकर जा रहे थे कोतमा
इस मामले में बताया जाता है कि पीड़ित शशि कांत अपने पिकअप वाहन से कटनी से फल लेकर अपने साथी बीरन प्रसाद पिता स्व रामस्वरूप कोल उम्र 20 वर्ष एवम चेत राम पिता छोटेलाल बसोर उम्र 35 वर्ष सभी निवासी कोतमा जिला अनूपपुर जा रहै थे,बताया जाता है कि पिकअप वाहन में सवार ये सभी भरौला तिराहे के पास अपने वाहन को चेक कर रहे थे,तभी लाल रंग की अपाचे दोपहिया वाहन से दो नकाबपोश उतरे,और बदसलूकी कर जमकर मारपीट करने लगे,बताया जाता है कि इसी बीच नकाबपोशों ने पास रखे 5 हजार की मोटी रकम पार की, और मौके से नो दो ग्यारह हो गए।घटना के बाद मामले की शिकायत पीड़ित पक्ष ने पुलिस से की है,तब जाकर पुलिस एक्टिव हुई और कुछ ही घण्टो में लूट मामले में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।



