एसडीओपी का रीडर 30 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथों हुआ गिरफ्तार

जबलपुर दर्पण। जबलपुर/ गाडरवारा। मेर सिह निवासी ग्राम मगरधा जिला नरसिंहपुर के द्वारा लोकायुक्त कार्यालय जबलपुर में एक लिखित शिकायत प्रस्तुत की गई जिसमें प्रार्थी द्वारा लेख किया गया कि प्रार्थी की बहू पुष्पा लोरिया जो कि बीमार रहती थी बीमारी के दौरान प्रार्थी की बहू की मृत्यु हो गई मृत्यु पूर्व प्रार्थी की बहू ने एक शिकायत दहेज प्रताड़ना की एसडीओपी कार्यालय गाडरवारा जिला नरसिंहपुर मे की थी उक्त शिकायत की जांच एसडीओपी कार्यालय गाडरवारा में की जा रही थी शिकायत जांच के दौरान प्रार्थी मेर सिह को एसडीओपी कार्यालय बुलाया गया जो एसडीओपी कार्यालय में पदस्थ एसडीओपी रीडर श्री संजय दीक्षित के द्वारा प्रकरण के निराकरण हेतु ₹65000 रिश्वत की मांग की गई जो 23/11/ 2022 को आरोपी संजय दीक्षित को ₹30000 लेते हुए रंगे हाथों एसडीओपी कार्यालय गाडरवारा में पकड़ा गया। ट्रेप दल में उप पुलिस अधीक्षक दिलीप झारबडे निरीक्षक स्वप्निल दास; मंजू ; दल के अन्य सदस्य शामिल थे। मेर सिह निवासी ग्राम मगरधा जिला नरसिंहपुर के द्वारा लोकायुक्त कार्यालय जबलपुर में एसपी संजय साहू को एक लिखित शिकायत प्रस्तुत की गई जिसमें प्रार्थी द्वारा लेख किया गया कि प्रार्थी की बहू श्रीमती पुष्पा लोरिया जो कि बीमार रहती थी बीमारी के दौरान प्रार्थी की बहू की मृत्यु हो गई मृत्यु पूर्व प्रार्थी की बहू ने एक शिकायत दहेज प्रताड़ना की एसडीओपी कार्यालय गाडरवारा जिला नरसिंहपुर मे की थी उक्त शिकायत की जांच एसडीओपी कार्यालय गाडरवारा में की जा रही थी शिकायत जांच के दौरान प्रार्थी मेर सिह को एसडीओपी कार्यालय बुलाया गया जो एसडीओपी कार्यालय में पदस्थ एसडीओपी रीडर श्री संजय दीक्षित के द्वारा प्रकरण के निराकरण हेतु ₹65000 रिश्वत की मांग की गई जो आज दिनांक 23 नबंवर को आरोपी संजय दीक्षित को ₹30000 लेते हुए रंगे हाथों एसडीओपी कार्यालय गाडरवारा में पकड़ा गया। ट्रेप दल में उप पुलिस अधीक्षक दिलीप झारबडे निरीक्षक स्वप्निल दास; मंजू ; दल के अन्य सदस्य शामिल थे।



