इंजीनियर्स डे पर ब्रह्माकुमारीज में हुआ विशेष आयोजन

भौतिक विकास के साथ आध्यात्मिक विकास भी आवश्यक हैःराजीव चांडक प्रिंसिपल जे ई सी
जबलपुर दर्पण । सर्व विदित है की भारत रत्न मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की जयंती को इंजीनियर्स डे के रूप में मनाते हैं।यह दिन हमें प्रेरित करता है कि जैसे इंजीनियर तकनीकी दुनिया को संवारते हैं, वैसे ही हम अपने विचारों और जीवन की इंजीनियरिंग करके उसे श्रेष्ठ बना सकते | इसी विषय को और अच्छी तरह से समझने के लिए प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के आध्यामिक सभागार में कार्यक्रम आयोजित हुआ | जिसका शुभारम्भ जे ई जी कॉलेज के प्रिंसिपल भ्राता राजीव चांडक ,ग्लोबल इंजीनियरिंग कॉलेज के डायरेक्टर राजीव खत्री , बी के वर्षा राजयोगी शिक्षिका ,बी के डॉ एस के पांडे , बी के ऋतू , भ्राता परेश सिविल इंजिनियर, भ्राता जगदीश चौहान जी ने दीपप्रज्वलन कर किया | भ्राता राजीव चांडक जी ने बताया की किस प्रकार इस आधुनिक दौर में भौतिकता के विकास के साथ साथ ही आध्यात्मिकता के विकास भी उतनी ही आवश्यकता है | भ्राता राजीव खत्री अपने विचार रखते हुए कहा की इंजिनियर्स के द्वारा किये गए इन्वेंशन हमारे हर एक कार्य को सुविधाजनक बनाए रखते है इसलिए हमें हर रोज ही उनका धन्यवाद करना चाहिए लेंकिन खास इस दिन पर न केवल मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया जी बल्कि सभी इंजिनियर्स को एक साथ धन्यवाद करना चाहिए | बी के वर्षा ने बताया की किस प्रकार राजयोग का अभ्यास हमें कुछ ही समय में बहुत शक्तिशाली बना देता है और इसका प्रभाव हमारी कार्यक्षमता पर सीधा दिखाई देता है | सभी ने राजयोग मेडिटेशन का अनुभव किया | सभी आये हुए इंज़ीनियर्स का ईश्वरीय सोगात देकर सम्मान किया गया | उपरोक्त कार्यक्रम में इंजीनियर भ्राता उत्तम कुमार मेहरा जी का सहयोग रहा l मंच का संचालन बी के श्रष्टि बहिन ने किया एवं आभार इंजीनियर भ्राता राम शंकर वर्मा जी ने किया |
ब्रह्मा कुमारी मीडिया प्रभाग



