सेंट अलोयसियस कॉलेज की छात्राओं ने योग दिवस पर किया योगाभ्यास
जबलपुर में योग दिवस पर घर पर ही किया गया योग
जबलपुर। 21 जून को पूरे विश्व में योग दिवस मनाया जाता है भारत से हुई इस शुरुआत का आरंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा किया गया था इस योग दिवस पर कोरोनावायरस की वैश्विक महामारी के चलते सार्वजनिक रूप से कोई भी आयोजन नहीं किया गया। बल्कि लोगों ने घर पर रहकर ही योग किया और आसन प्राणायाम के माध्यम से स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया इसी कड़ी में संत आलसियस महाविद्यालय मे नेशनल सर्विस स्कीम एवं खेल विभाग के संयुकत तत्वाधान मे घर पर ही रहकर अपने स्वजनों के साथ अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। प्रिंसिपल फादर डॉ वल्लन अरासु के निर्देशन मे व प्रोग्राम ऑफिसर डॉ अभिलाषा शुक्ल के संयोजन मे छात्र छात्राओं ने घर पर ही (योग भगाए रोग ) की थीम पर सूर्य नमस्कार , प्राणायाम, कर अपने दिन की शुरुआत की। सूर्य ग्रहण के चलते छात्राओं ने 5बजे सुबह ही इसकी शुरुआत कर दी थीं। साथ ही छात्राओं ने संत आलोसियस को भी याद किया जिन्होने प्लेग जैसी महामारी मे समाजसेवा करते करते स्वयं इसके शिकार हो जान निछावर कर दी। ऐसे संत को श्रद्धा सुमन मन से अर्पित किया . घर पर रहकर योग करवाने मे छात्राओं को प्रोत्साहित कर ने मे डॉ हरीश दुबे , सुश्री रोहिल्ला एवं डॉ अखिलेश पाठक का सहयोग प्रापत हुआ ।कोविड-19 जैसी महामारी के चलते इन छात्राओं ने अपने अपने गावों मे सूर्य नमस्कार कर गांव वालों को भी योग करने की सलाह देते हुए जागरूकता कार्यक्रम चलाया। माहेश्वरी, छवि, निमिषा अंशिता, शिवांगी गरिमा, आकांक्षा टेकाम का सहयोग प्राप्त हुआ।