खास खबरजबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
आज जबलपुर में दो कोरोना पॉजिटिव में एक महिला एक पुरष मिले

जबलपुर। मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब और विक्टोरिया अस्पताल की ट्रू नेट स्क्रीनिंग से आज शुक्रवार की रात मिली जाँच रिपोर्ट्स में दो व्यक्तियों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है । पॉजिटिव मिले व्यक्तियों में बाजार वार्ड पाटन निवासी 50 वर्षीय पुरूष और कोतवाली हनुमानताल निवासी 55 वर्ष की महिला शामिल हैं । पाटन का संक्रमित मिला व्यक्ति कोरोना से स्वस्थ होकर मेडिकल कॉलेज से आज डिस्चार्ज हुए 78 वर्षीय वृद्ध का पुत्र है । वहीं पॉजिटिव पाई गई महिला के पति को दो दिन पहले संक्रमित पाया गया था।



