अधिकारियों की लापरवाही से आम पब्लिक हो रही परेशान
सतना, सुधाकर त्रिपाठी।
कलेक्ट्रेट परिसर के आधा किलोमीटर दूर वार्ड नं 31 जोगनी माता मंदिर के पीछे जगदीश प्रसाद वर्मा के घर में फ़िर घुसा पानी जैसे पानी गिरा वैसे नाली डमा डोल भर जाती हैं। नाली न साफ होने की वजह से जगदीश प्रसाद वर्मा संकट से जूझ रहे। राकेश तिवारी व लाल इन्द्र देव तिवारी का गार्डन होने की वजह से नाली पूरी साफ ही नही हो पाती , अधिकारी ध्यान नही दे रहे, नगर निगम की सफाई टीम आती और आधी सफाई करके चली जाती हैं। गार्डन पूरा अतिक्रमण है, जगदीश प्रसाद वर्मा कई बार उन्होंने विशाल सिंह को भी व्हाट साफ किया। बृजेश मिश्रा को भी किया तो भी समस्या का निदान न हो सका उनकी समस्या का निदान कब होगा । परेशान है जगदीश प्रसाद वर्मा , अधिकारियों की लापरवाही से आम पब्लिक परेशान हो रही है। ऐसे में क्या होगा ,अधिकारी तब पानी निकासी की व्यवस्था जब जगदीश प्रसाद वर्मा के घर मे की गृहस्थी पानी मे डूब जाएगी ।कमीश्नर साहब से निवेदन है इस समस्या को सुलझाने की कृपा करें।मुकेश चतुर्वेदी जी का कहना है कि वार्ड नं 31 जोगनी माता मंदिर के पीछे अवैध कलोनी घोषित है आगे ,पीछे ,अगल ,बगल नाली बनी हुई है क्या जगदीश प्रसाद वर्मा का ही घर अवैध कलोनी में बसा है। ऐसे में क्या होगा इधर जनता त्रस्त हो रही है ।नगर निगम की अधिकारियों की लापरवाही से पब्लिक परेशान हो रही।



