नरसिंहपुर दर्पणमध्य प्रदेश
एसडीएम की उपस्थिति में किया रक्तदान।
दिव्यांक जरुरतमंद के लिय आगे आया युवा।
गाडरवारा। शासकीय अस्पताल मे दिव्यांक को रक्त की कमी की सूचना प्राप्ति के उपरांत मौके पर पहुचे अनुविभागीय राजस्व अधिकारी राजेश शाह ने रक्तदान की इच्छा व्यक्त की परंतु प्राथमिक जांच मे बी पी अत्यधिक आई जिसके कारण डाक्टर द्वारा रक्तदान के लिये मना किया गया। तत्पश्चात श्री साईं श्रद्धा सेवा समिति के सक्रिय सदस्य गौरव नाईक ने भी रक्तदान के लिय तत्परता दिखाई जिसके परिक्षण उपरांत सफलता पूर्वक रक्तदान प्रक्रिया की गई। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी के अलावा ब्लड लेव टेक्नीशियन महेंद्र रघुवंशी, अजय घारू, आशीष राय उपस्तिथि रहे।



