नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म के आरोपी को न्यायालय ने भेजा जेल


- चार दिन बाद गांव से दूर झोपड़ी मे मिली थी नाबालिग बच्ची
नदं किशोर ठाकुर।
डिंडोरी। जिले के बजाग थाना अंतर्गत एक गांव में मानसिक रूप से कमजोर एक नाबालिग लड़की को अपहरण कर बच्ची के साथ गांव से दूर झोपड़ी में चार पांच दिनों तक लगातार दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया था। बजाग पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया था,कल गुरूवार को पुलिस ने आरोपी को पकड़कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया है।जानकारी के अनुसार नाबालिग लड़की के अपहरण कर दुष्कर्म का मामला सामने आने के बाद अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया था।विवेचना के दौरान पुलिस को मिली जानकारी के आधार व नाबालिग लड़की के द्वारा इशारों में आरोपी की पहचान के आधार पर पुलिस ने आरोपी को पकड़ कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया है।बजाग पुलिस ने अपराध क्रमांक 121/ 2020, धारा 363, 366 क, 342, 376, 376(2), पास्को एक्ट की धारा 4.5,2.5,5 व एससी एसटी एक्ट के तहत अपराधी कल्लू उर्फ राम कीर्तन पिता रामलाल रजक निवासी बजाग के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध कर उसे जेल भेज दिया गया है।



