अंबेडकर राजगृह में तोड़फोड़ का विरोध ,बसपा ने राष्ट्रपति के नाम दिया यापन

जबलपुर । महाराष्ट्र के मुंबई स्थित संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के मकान, राज गृह जो की राष्ट्रीय धरोहर है को 7 जुलाई के दिन कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़फोड़ कर नुकसान पहुंचाया, 2 दिन बीतने पर भी आज तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई, जिसे लेकर आज अंबेडकर चौक जबलपुर में बहुजन समाज पार्टी जबलपुर के कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध प्रदर्शन कर नारे बाजी की गई, साथ ही महामहिम राष्ट्रपति एवं महाराष्ट्र के राज्यपाल महोदय के नाम पत्र भेजा गया, जिसमें बसपा ने तुरंत दोशियों को गिरफ्तार कर रासुका के तहत कार्यवाही करने सहित उक्त अंबेडकर राज गृह पर कडी सुरक्षा की मांग की है, बसपा के मुख्य जोन इंचार्ज सेठ बालकिशन, राकेश चौधरी, जिला अध्यक्ष लखन अहिरवार के नेतृत्व में हुये विरोध प्रदर्शन में पार्टी के जिला उपाध्यक्ष सुभाष मरकाम, जिला महासचिव राकेश समुंदरे, संगठन मंत्री राकेश चक्रवर्ती, दिनेश कुशवाहा, ईश्वरी बौद्ध, चंदमणी वर्मा, जवाहर अहिरवार, जानकी प्रसाद, रिषभ साठे, लछमन चौधरी, शरद दीवान, नरेंद्र चौधरी, भोले शंकर, ईंजी कमलेश, राजमणी साकेत, एन पी गौतेल, आर डी चौधरी, ओ पी चांटे, प्रेम पहलवान, मुन्ना सतनामी, मुन्ना आदर्श, रवि चौधरी, करन सतनामी, मिलिंद लोखंडे, रिककी अहिरवार, सुककू कुशवाहा, मदन कोल, मुकेश चौधरी, नवीन, क्रषणा, अनिल चौधरी, गंगादीन चोहटेल, सहित सामाजिक कार्यकर्ता भी बडी संख्या में उपस्थित रहे।



