ग्राम पंचायत बीजापूरी नंबर 2 में रोजगार साहयक से पूरे ग्रामीण क्षेत्र के लोग हैं परेशान
परेशान होकर ग्रामीणों ने एस डी एम एवं सी. ओ को विधयाक के साथ सौपा ज्ञापन
अनूपपुर से विकास ताम्रकार की रिपोर्ट
ग्राम पंचायत बिजापुरी नंबर 2 में रोजगार सहायक भैयालाल रैदास के खिलाफ समस्त ग्राम वासियों का कहना है कि रोजगार सहायक लगातार भ्रष्टाचार कर रहा है जिससे सभी पंचायत वासी उसके भ्रष्टाचार से परेशान हैं जिससे सभी पंचायत वासियों ने पत्र के माध्यम से अपील की है कि रोजगार सहायक को तत्काल सस्पेंड कराना चाहिए । भ्रष्टाचार में सरपंच का भी हाथ रहता है जिससे उसके बचाव में वह आगे आ जाते हैं तथा हम ऐसे रोजगार सहायक को हमारे पंचायत से सस्पेंड कराना चाहते हैं और जिस से आने वाले दिनों में से कोई भी रोजगार सहायक भ्रष्टाचार ना करें। जिससे भविष्य में किसी भी पंचायत वासियों ग्रामीणों के साथ ऐसा ना हो रोजगार सहायक भैयालाल रैदास द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना में जो मकान बन रहे हैं उनसे पैसा लेकर आवास का किस चढ़ाता है तथा कई लोगों से पैसा खाते पर आ जाने के बाद उनसे ₹1000 या इससे अधिक लेता है पंचायत के गांव में कई ऐसे शौचालय हैं जिन पर दरवाजे नहीं हैं एक ही दरवाजे को कई जगह लगा कर फोटो खींच लिया जाता है और कई लोग अपने पैसे से शौचालय बनवाए हैं जिनका आज तक पैसा नहीं मिला है ना मजदूरी का भुगतान हुआ है तथा लॉक डाउन में जो 5 किलो चावल मिलना था वह भी नहीं मिला है जबकि सूची पर नाम है पर उस गरीब को नहीं दिया जाता है और पंचायत में बहुत सारे नाम राशन कार्ड के हैं जिनको बनाने के लिए कई बार रोजगार सहायक पैसा ले लेता है। और आज तक नहीं बना है । तथा मनरेगा कार्यो में भी ऐसे धांधली करता है कि हितग्राही को कुछ पता नहीं चलता है की उसका नाम मस्टर रोल में है भी की नही । मांगने पर दूसरों को नहीं दिखाने के लिए मना करता है तथा खेत तालाब 1 सप्ताह का पेमेंट कर फर्जी हाजिरी चढ़ाता है। तथा जन्म उत्सव का जो पैसा पंचायत में दिया जाता है और मृत्यु के उपरांत दिया जाता है वह भी नहीं दे रहा है उनसे बात करने पर वह बोलता है कि अब यह नियम बंद हो गया है सरकार चेंज हो गई है तो यह नियम लागू नहीं हो रहा है ऐसे ही विजापुर पंचायत में अनेक प्रकार के घोटाले रोजगार सहायक करता है उसे कुछ बोलने पर बोलता है जो करना है कर देना।