ग्रामीण वासियों ने कई समस्याओं को लेकर कलेक्ट्रेट में सौंपा ज्ञापन

एसपी त्रिपाठी जिला सतना। सहा गांव में जो हमारे देश के प्रधानमंत्री जी के द्वारा घर बनवाए जाने की बात कही गई थी जो 4 वर्ष हो चुके हैं लेकिन आज तक यहां पक्के मकान नहीं बनाए गए और मकान ही नहीं शिवराज सरकार कहती है कि 24 घंटे बिजली रहेगी लेकिन साह गांव में 1 साल से ऊपर वहां ना तो 3 फेस लाइट और ना ही बराबर वोल्टेज रहता है । जैसे कि कच्चे घर, सड़क, बिजली, शौचालय जैसी समस्याएं हैं परंतु प्रमुख समस्याएं बरसात के महीने में घरों की है हमारे गांव के गरीब परिवार की हालत उस अनाथ की तरह जिसके पास घर तो है परंतु उसके नीचे अपना सर नहीं छुपा सकते क्योंकि उन घरों से बरसात के दिनों में लगातार पानी बहता रहता है । वह गांव की सड़कों की हालत बहुत खराब है जिसे आदि कोई बीमार हो जाता है तो उसे उसे अस्पताल तक ले जाने मैं कच्ची सड़क की वजह से समस्याओं का सामना करना पड़ता है । हमारे देश के प्रधानमंत्री के द्वारा घर बनवाए जाने की योजना शुरुआत की गई जिसे आज तक गांव ग्रामीण वासी को कोई लाभ नहीं मिला क्योंकि यहां के सरपंच, व संचालक के द्वारा ग्रामीण वासियों को इस प्रकार की कोई भी सुविधा से अवगत नहीं कराया गया। जिससे इन सरकार द्वारा चालू की गई किसी भी योजना का लाभ ग्रामीण वासियों को नहीं मिल पा रहा है ।ज्ञापन सौंपने में अमन त्रिपाठी, शिवम पांडे, प्रदीप दोहर, लव कुश दोहर, सोनू दोहर, छोटू, बबलू दोहर, राहुल दोहर, दद्दू दोहर और महिलाएं उपस्थित रही।



