जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश

अमृतकाल में हमे गुलामी की मानसिकता से निकलकर सांस्कृतिक विरासत को भी बचाना होगा : सुधांशु त्रिवेदी

कार्यक्रम को राष्ट्रीय प्रवक्ता ने किया संबोधित

जबलपुर दर्पण। यह आज़ादी का अमृत महोत्सव का समापन नही अपितु अमृतकाल की शुरुआत है और इस अमृतकाल में हमे यदि आगे बढ़ना है तो अपने अंदर गुलामी की मानसिकता को निकालते हुए सांस्कृतिक विरासत को बचाने का कार्य भी हमे करना होगा, यह बात राष्ट्रीय चिंतक, विचारक एवँ भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने भाजपा द्वारा आज़ादी के अमृत महोत्सव के कार्यक्रम के दौरान आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर ग्लोबल कॉलेज में दिए।

कार्यक्रम में प्रबुद्धजनों एवँ यूवाओ को संबोधित करते हुए श्री त्रिवेदी ने कहा एक सक्षम, समर्थ, शक्तिशाली और समृद्ध भारत का सपना जो हमने देखा है उसे पूरा होते हम देख रहे है और इसका प्रमाण है कि पूरी दुनिया मे तेजी के साथ हमारा देश विकसित राष्ट्र बनने की ओर अग्रसर हो रहा है।

उन्होंने कहा यह जाबालि ऋषि की तपोभूमि और वीरांगना रानी दुर्गावती की शौर्य भूमि है और यहाँ प्रबुद्धजन और युवा पीढ़ी के लोग बैठे है आप स्वयं अनुभव कर रहे होंगे कि आज हमारा देश दुनिया में किस तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है, दुनिया जब आर्थिक मंदी और महंगाई से डरी जा रही है तब भारतीय अर्थव्यवस्था का सही दिशा में चलना और आगे बढ़ना हमारे नेतृत्व के निर्णयों को बताता है और उन्हीं निर्णयों से आज हम दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बन गए है।

उन्होंने कहा हमारे इतिहास के साथ छेड़छाड़ हुई और आज़ादी के बाद भी हमे गुलामी की मानसिकता से बाहर नही आने दिया जिस भारत ने पूरी दुनिया को दिशा दी उसकी ताकत, उसके सामर्थ्य को हमेशा छोटा बताने का प्रयास किया गया किन्तु 2014 के बाद समय का चक्र बदला है और हम पुनः उस परम वैभव के शिखर पर होंगे जिसकी हमने कल्पना की है और देश का नेतृत्व एक सक्षम और सशक्त हाथों में आने के बाद यह सब सम्भव हो पा रहा है।

श्री त्रिवेदी ने कहा पं दीनदयाल जी ने जिस अंत्योदय का विचार दिया था उस पर हमारा नेतृत्व प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व ने कार्य कर रहा है और आप देखेंगे कि सरकार ने अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति के जीवन स्तर को उठाने का कार्य ही सबसे पहले किया जिसमें सर्वप्रथम उनके खाते जनधन योजना से खुलवाए गए फिर उनमें डीबीटी के तहत पैसा भेजा गया फिर उनके स्वास्थ्य के लिय आयुष्मान योजना लागू की साथ ही माताओं बहिनों के लिए उज्वला योजना लागू कीम उसके बाद नोटबन्दी कर काला धन बाहर निकाला जिसका परिणाम यह भी हुआ कि टेरर फंडिंग बंद हुई इसके बाद जीएसटी लागू कर देश में नई क्रांति लाई जिसके परिणाम स्वरूप सरकार के पास विकास कार्यो और योजनाओं के क्रियान्वयन के लिये राशि एकत्र हुई। जहां आम आदमी के जीवन को उठाने का कार्य हमारे नेतृत्व ने किया तो दूसरी ओर देश मे इंफ्रास्ट्रक्चर का बड़ा जाल खड़ा किया और आज हम रक्षा क्षेत्र में उत्पादन कर रहे है, हम टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में दुनिया के विकसित देशों को टक्कर दे रहे है साथ ही जिन क्षेत्र में हम इंपोर्ट करते थे आज उन क्षेत्रों में हम एक्सपोर्टर बन रहे है।

उन्होंने यह आज का भारत है जिसकी ताकत दुनिया देख रही है। 2014 के पहले की सरकार जब यूएन में जाकर कहती थी कि पाकिस्तान हमे परेशान कर रहा है और आज पाकिस्तान यूएन में जाकर गिड़गिड़ाता है कि भारत हमे आंख दिखा रहा है और जिस कश्मीर के मुद्दे पर हमारे खिलाफ पूरी दुनिया के देश थे वही आज पाकिस्तान के साथ केवल चीन खड़ा और आज पूरी दुनिया हमारे साथ है यह सब सम्भव हो रहा है यह हमारे नेतृत्व की ताकत है।

श्री त्रिवेदी ने कहा जब हम गुलामी की मानसिकता से निकल रहे है दूसरी ओर हम अपनी सांस्कृतिक विरासत को बचाने का कार्य भी तेजी से कर रहे है और उसका परिणाम है कि पूरे देश की आस्था और श्रद्धा का केंद्र श्री राम जी के मंदिर का निर्माण अगले वर्ष पूरा हो जाएगा, साथ ही काशी में बाबा विश्वनाथ का कॉरिडोर हो, उज्जैन में महाकाल लोक हो या बाबा केदारनाथ के साथ ही चारोधाम की यात्रा के मार्ग को सुगम बनाए जाने का कार्य हो यह सब अपनी विरासत को बचाने का ही कार्य हो रहा है।

उन्होंने कहा हमारा गौरव, हमारी शक्ति और हमारी समुर्द्धि कनेक्ट हो रही है और आज़ादी के इस अमृतकाल के शुभारंभ में हम उस भारत की ओर बढ़ रहे जो आज सैकड़ो वर्ष पूर्व रहा है जिसे हम रामराज्य कहते और विश्वास है कि जब हम आज़ादी का शताब्दी वर्ष मनाएंगे तो आज यहाँ बैठे युवा उस भारत मे होंगे जिसकी हमने कल्पना की थी।

कार्यक्रम को लोकसभा के मुख्य सचेतक साँसद राकेश सिंह, वरिष्ठ विधायक अजय विश्नोई ने भी संबोधित किया।

कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश मंत्री आशीष दुबे, प्रदेश कोषाध्यक्ष अखिलेश जैन, प्रदेश मंत्री एवँ विधायक नंदनी मरावी, विधायक सुशील तिवारी इंदु, ग्रामीण जिलाध्यक्ष रानू तिवारी, जिप अध्यक्ष संतोष बरकड़े, पूर्व जिलाध्यक्ष शिव पटेल, नगर निगम अध्यक्ष रिंकुज विज, नेता प्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल, आचार्य जोगेंद्र सिंह, सौरभ बरेड़िया मंचासीन थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page

situs nagatop

nagatop slot

kingbet188

slot gacor

SUKAWIN88