माॅझी समाज एक बैठक में सामाजिक व्यवस्था व अर्थव्यवस्था को लेकर किया चिन्ता जाहिर

जबलपुर दर्पण। सिहोरा में माॅझी समाज की एक बैठक मैं आयोजक सुप्पी बर्मन, शारदा बर्मन, राकेश बर्मन, की उपस्थिति में माझी समाज की एक बड़ी बैठक संपन्न हुई। माॅझी समाज के लोगों ने बताया कि सिहोरा खितौला के नामदेव भवन में माॅझी समाज के लोग सैकड़ों की संख्या में उपस्थित हुए। और प्निषाद महाराज के चित्र में कक्षा 10वीं एवं 12वीं के छात्र छात्राओं और समाज के बड़े बुजुर्गों ने दीप प्रज्वलित कर पुष्प मालाओं से स्वागत किया। साथ गायत्री मंत्र का उच्चारण किया। तत्पश्चात ओपी बर्मन, घनश्याम बर्मन, दीपचन्द्र बर्मन, बलराम बर्मन,राजकुमार बर्मन, रमेश बर्मन, शिवकुमार बर्मन, अश्विनी बर्मन, आदि ने अपने भाषणों में समाज को संदेश देते हुए बताया की शिक्षित होना, स्वस्थ होना, रोजगार में परिपूर्ण होना, दिनचर्या के साथ जीवन जीना, समय को बहुत अधिक ध्यान देना, अपने कर्मों को सुधारने जैसे बिंदुओं पर संदेश दिया। तभी सामाजिक व अर्थव्यवस्था को सुधारने में सफल होगें। बैठक के दौरान सामाजिक पदाधिकारिओं ने कक्षा 10वीं एवं 12वीं के छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व सील्ड देकर सम्मानित किया माझी समाज बंधुओं से अपील किया कि एक दूसरे के कंधे से कंधा मिलाते हुए एक दूसरे का सहयोग करें।



