विभिन्न विधाओं के डॉक्टर्स हुये सम्मानित

जबलपुर दर्पण। आएआईएमऐ जबलपुर के तत्वाधान में विभिन्न विधाओं के डॉक्टर्स को सम्मानित किया गया। डॉ वी के रैना, डॉ ऊषा गुप्ता, डॉ अरविंद जैन ,डॉ अनिल अग्रवाल, डॉ अनिल गुप्ता, डॉ जितेंद्र जामदार, डॉ वी के भारद्वाज, डॉ बी के पांसे, डॉ शिरीष जामदार, डॉ डी के तिवारी, डॉ मुकेश खरे, डॉ डी एस बहरानी, डॉ अजय सराफ, डॉ परिमल स्वामी, डॉ मुकेश श्रीवास्तव, डॉ अलका अग्रवाल, डॉ नीरज सेठी डॉ प्रज्ञा धीरावानी को चरक सम्मान से अलंकृत किया गया। डॉ विकेश अग्रवाल, डॉ गीता गुइन, डॉ कविता सिंह, डॉ संगीता श्रीवास्तव, डॉ राजीव सक्सेना, डॉ सुनीत दुबे, डॉ विवेक दीवान, डॉ पुष्पराज भटेले, डॉ अजय सेठ, डॉ वी डी सूर्यवंशी, डॉ संजय मिश्रा , डॉ मनीष मिश्रा, डॉ रत्नेश कुरारिया, डॉ अभिजीत मुखर्जी, डॉ संजय नागराज, डॉ विशाल कालिया, डॉ पवन स्थापक को सुश्रुत पुरुष्कार से सुशोभित किया गया। डॉ के बी हेडगेवार सम्मान डॉ आशीष डेंगरा ,डॉ अमरेन्द्र पांडे, डॉ पुष्पराज पटेल, डॉ अभिषेक श्रीवास्तव, डॉ राहुल शुक्ला, डॉ रूप एन मांडवे, डॉ पंकज बुधौलिया, डॉ विशाल कालिया को प्राप्त हुए। डॉ बी सी रॉय पुरुष्कार डॉ नचिकेत पांसे, डॉ संजय यादव , डॉ अर्पिता स्थापक को हासिल हुआ। पुरुष्कार समारोह में वरिष्ठ चिकित्सक डॉ के के कौल ,डॉ रमा श्रीवास्तव डॉ एन के बंसल के कर कमलों से सम्मान प्राप्त कर सभी चिकित्सको ने गौरव का अनुभव किया। कार्यक्रम के आयोजक डॉ पवन स्थापक , डॉ अमरेन्द्र पांडे, डॉ राहुल शुक्ला ने सभी सम्मानीय डॉक्टरों का कार्यक्रम को सफल बनाने पर आभार व्यक्त किया।