माली मोहगांव पंचायत के ग्रामीणों ने किया हंगामा

मंडला। ग्राम पंचायत मालीमोहगांव की पशुधन, चारागाह भूमि पर नगरपालिका मंडला द्वारा टनों से कूड़ा कचरा भाहर का अपशिष्ट पदार्थ मरे हुए जानवर फेका जा रहा है। इसके विरोध में गान पंचायत माली मोहगांव समस्त निवासी दिनांक 29.09.2020 को मोहनटोला नाका के सामने नगरपालिका मंडला की कचरा गाड़ियों को कचरा फेंकने से रोका था तथा यह भी कहा गया था कि इस स्थल पर न फेंक भाहर का किन्तु नगर पालिका मंडला ग्रामीणों की समस्याओं को ध्यान में न रखते हुए अपनी मन मर्जी से घांस जमीन पर वर्तमान में भी निरंतर भाहर का कूडा करकट गंदा अपशिष्ट निरंतर फेंक रही है। लगातार गांव के पास कचरा फेंके जाने से ग्राम में मक्खियों, मच्छरों की भरमार हो गई हैं। गांव का वातावरण दूषित हो रहा है। गांव के निस्तारी तालाब में कचरा का गंदा पानी बारिश में प्रवाहित हुआ जिसके कारण तालाब का जल प्रदूषित हो गया। कचरा को नष्ट करने के लिए जलाया जाता है जिससे ग्राम में प्रदूशित धुआ फैलता है। यह कि न्यायालय तहसीलदार मंडला द्वारा ग्राम सभा का अभिमत मांगा गया था जिसमें मालीमोहगांव में हुई ग्रामसभा में समस्त ग्रामवासियों ने गांव की चरनोई भूमि में नगरपालिका द्वारा कचरा फेके जाने का विरोध दर्ज कराया है।
महोदय, हम ग्रामीण ग्राम पंचायत मालीमोहगांव निवासी अनेक बार नगरपालिका मंडला को कचरा न फेंकने के लिए निवेदन, आवेदन मौखिक तौर पर प्रार्थना कर चुके हैं फिर भी नगरपालिका मंडला हमारी बातों को अनसुना कर देती है। इससे हताश होकर ग्रामवासियों ने नगरपालिका के कचरा वाहनों को गांव की सीमा में प्रवेश करने से आज 18.01.2021 को रोका है ।
महोदय, इसके बाद भी यदि नगरपालिका द्वारा गांव की चरनोई भूमि में कचरा फेंकना बंद नहीं किया जाता है तो आगे समस्त मालीमोहगांव के ग्रामवासी उग्र आंदोलन करने को मजबूर हो जाएंगे। जिसकी संपूर्ण जवाबदारी नगरपालिका और जिला प्रशासन की होगी। हम भाति प्रेमी अंहिसावादी ग्रामवासियों को हिंसा का मार्ग अपनाने के लिए मजबूर न किया जाए।



