एएनएम के खिलाफ समाचार छापना पडा महंगा
क्षेत्रीय पत्रकार तथा उसके परिवार के खिलाफ फर्जी मामला कराया गया दर्ज
तहसील के पत्रकारो ने सौपा ज्ञापन
पन्ना। पवई थाना अंतर्गत मुडवारी गांव के स्थानीय पत्रकार रजनीष नामदेव एवं बलमुकुन्द नामदेव सहित उनके परिवार के अन्य लोगों पर फर्जी मामला दर्ज होने के विरोध में पत्रकार संघ पवई द्वारा कलेक्टर पन्ना के नाम अनुविभागीय अधिकारी अभिषेक सिंह ठाकुर पवई एवं एसडीओपी रक्षपाल सिंह यादव पवई को ज्ञापन सौंपते हुये निष्पक्ष जांच कर मामले में खात्मा लगानें की मांग की गई उक्त ज्ञापन में बताया गया है कि पवई थाना अंतर्गत ग्राम मुडवारी के स्थानीय पत्रकार रजनीष नामदेव एवं बालमुकुन्द नामदेव द्वारा उप स्वास्थ्य केन्द्र मुडवारी में पदस्थ ए0एन0एम0 श्रीमति नीतू वर्मा पति हरिलाल चैधरी की नियमित रूप से स्वास्थ्य केन्द्र न पहुंचनें एवं क्षेत्रीय लोगों को स्वास्थ्य व्यवस्थाएं मुहैया न होने एवं अपनें पदीय दायित्वों के प्रति लापरवाही वरते जाने की खबरें समाचार पत्रों एवं न्यूज चैनलों पर प्रकाषित की गई थी जिससे आग बबूला होकर उक्त एएनएम द्वारा स्थानीय पत्रकारों को इस बात की धमकी भी दी गई कि मै तुम्हें हरिजन एक्ट के मामले में ऐंसा फसाऊंगी कि दुबारा खबर निकालना भूल जाओगे जिसकी शिकायत रजनीष नामदेव द्वारा थाना पवई में दिनांक 11-09-2020 को की गई थी जिसमें बताया गया था उक्त एएनएम झूठे मामले में फसानें की धमकी दे रही है बाबजूद इसके पवई पुलिस द्वारा एएनएम श्रीमति नीतू वर्मा की झूठी एवं फर्जी षिकायत पर बगैर जांच पडताल के पत्रकार पर मामला दर्ज कर दिया गया इस तरह की झूठी एवं फर्जी षिकायत पत्रकार पर होने एवं उन पर बगैर जांच के मामला दर्ज हो जाने से पत्रकार स्वतंत्र रूप से पत्रकारिता नहीं कर पायेगा समाचार प्रकाषित होने के उपरांत झूठी रिपोर्ट की जाना न्याय संगत नहीं है। उक्त मामले पर निष्पक्ष जांच कराते हुये एएनएम श्रीमति नीतू वर्मा द्वारा की गई झूठी षिकायत को निरस्त करते हुये मामले में खात्मा लगाये जाने की मांग की गई है। ज्ञापन सौपनें वालों में अजित जैन, संतोष कुमार जैन, रविषंकर सोनी, राकेष पाठक, सतीष पटेल, अभिषेक अग्रवाल अजित बढौलिया, संदीप खरे, मनोज जायसवाल, अनूप शुक्ला, दीपक पटेल, सुषील सोनी, रामसिंह, विनय सिंह आदि पत्रकार मौजूद रहे।