अपने बुजुर्गों को सम्मान के साथ जीवन जीने में सहयोग करें : डॉ. गजेन्द्र गुप्ता
अंर्तराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर संर्वधनी आनंद क्लब ने किया वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान
मंडला। संवर्धनी आनंद क्लब और स्वयंसेवी संगठन पीजेव्हीसीव्हीपीके ने मिलकर अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया। आयोजकों ने श्री बी.पी.शिवहरे, श्रीमति ममता शिवहरे, श्री आर.एस.चौबे और श्रीमती निर्मला चौबे का उनके आवास पर जाकर पूजन किया और श्रीफल देकर सम्मान किया। इस अवसर पर श्रीमती ममता शिवहरे ने आयोजकों को शुभकामना देते हुए आत्मनिर्भर समाज के निमार्ण के लिए काम करने का आव्हान किया। वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती निर्मला चौबे ने कहा कि,वरिष्ठ नागरिकों को समाज के प्रबोधन के लिए स्वप्रेरणा से आगे आकर अपना योगदान देना चाहिए।
हेल्पएज इंडिया द्वारा चलाए जा रहे अभियान “प्लेजफॉरएल्डर केयर” में आयोजकों ने सहभागिता कर उम्र के अनुकूल और देखभाल करने वाले समाज के निर्माण के लिए प्रतिज्ञा की। संवर्धनी आनंद क्लब के अध्यक्ष डॉ गजेंद्र गुप्ता ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस 2020 की थीम “लीव नो वन बिहाइंड” के थीम पर वर्ष भर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। हम सब मिलकर एक बदलाव ला सकते हैं और अपने बुजुर्गों को सम्मान के साथ जीवन जीने में सहयोग कर सकते हैं।संवर्धनी आनंद क्लब, मंड़ला राज्य आनंद संस्थान, आध्यात्म विभाग, मध्यप्रदेश शासन से सम्बद्ध आनंद क्लब है।कार्यक्रम के आयोजन में संवर्धनी आनंद क्लब की महासचिव श्रीमती मोनिका चटर्जी और श्री सौरभ चटर्जी का सहयोग रहा।