इस बार आप बदलाव के लिए वोट करे: ठा.मनोहर सिंह

जबलपुर दर्पण पाटन ब्यूरो। जबलपुर जिला पंचायत वार्ड क्र 10 से मैदान में उतरे ठा मनोहर सिंह जिनका चुनाव चिन्ह छाता है। आज दिनांक 13 जून 2022 चुनावी प्रचार के दूसरे दिन अपने चुनावी क्षेत्र बूढ़ीकोनी,कोनी कला,जटवा,बासन घाट, गाड़ाघाट,इमालिया आदि क्षेत्रो का दौरा कर ग्रामवासियों से मुलाकात कर आशीर्वाद प्राप्त किया वही जनसम्पर्क के दौरान क्षेत्र की जनता श्री सिंह का तिलक लगाकर स्वागत सत्कार कर रही है। ग्रामीणों द्वारा चौपाल लगाकर ग्राम के विकास के लिए सामूहिक चर्चा की जा रही है। चर्चा के दौरान ग्राम की जो भी समस्या है। उनका निराकरण कराने का आश्वासन दिया। क्षेत्र की जनता ठाकुर मनोहर सिंह का तिलक लगा कर जीत का आशीर्वाद दे रही है। गांव की चौपाल में चर्चा के दौरान ठा.मनोहर सिंह ने कहा कि जिला पंचायत क्षेत्र क्र 10 के मेरे प्यारे मतदाताओं हर बार की तरह इस बार भी अलग-अलग प्रत्याशी आपके घर पर वोट मांगने आएंगे। फिर 5 साल तक आपको ये कही दिखाई नही देगे लेकिन इस बार आपको बदलाव के लिए वोट करना है। आपको ऐसे लोगो को जिताकर आगे भेजना है जो आपकी समस्याओ के लिए हर समय निस्वार्थ भाव से आपके साथ खडे रहे। ऐसे लोगो को राजनीति में आगे बढ़ाना आपका कर्तव्य है जो राजनीति को समाजसेवा का सबसे उत्तम माध्यम समझते हो।




