दादा की स्मृति में बच्चों को वितरित की शिक्षण सामग्री

पवन कौरव गाडरवारा। समाजसेवी संगठन श्री साईं श्रद्धा सेवा समिति द्वारा निःशुल्क साईं शिक्षा मार्गदर्शन केंद्र स्थानीय साई सदन जगदीश वार्ड में संचालित किया जा रहा है जिसमे सभी तबके के बच्चों को निशुल्क स्कूली शिक्षा के साथ नैतिक शिक्षा का भी समिति सदस्यों के द्वारा पाठ पढ़ाया जाता है। इसी क्रम में कोरोना महामारी की सम्पूर्ण गाइडलाईन का पालन करते हुए बच्चों को नैतिक शिक्षा,संस्कार ज्ञान के साथ व्यायाम के गुण भी सिखाये जा रहे है। बच्चों को कहानी के माध्यम से माता पिता का सम्मान, स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता, शिक्षा का महत्व, स्वच्छता का आवश्यकता इत्यादि के विषय पर मार्गदर्शित किया जा रहा है। साथ ही बच्चों के पास शिक्षण सामग्री की कमी को देखते हुए स्वर्गीय श्री कृष्ण कुमार सक्सेना रिटायर्ड हेडमास्टर की स्मृति में अंकुर, अंकित, आलोक सक्सेना परिवारजनों के सौजन्य से बच्चों को काफी,पेन,पेंसिल,रबर,स्केल,पेपरसीट,पेनबाक्स एवं बिस्कुट सामग्री उपहार स्वरुप भेंट किये। जिसे पाकर बच्चों के चेहरें ख़ुशी से खिल उठे। इस अवसर पर समिति संयोजक आशीष राय ने सक्सेना परिवार का आभार व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की।



