3 कृषि कानूनों के विरोध में किसान पंचायत का कार्यक्रम सम्पन

गोवर्धन गुप्ता मैहर। भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) ब्लॉक इकाई मैहर के तत्वावधान में ग्राम पंचायत लुढौती में किसान पंचायत आयोजित कर 3 कृषि अध्यादेश के विरोध कर कृषि कानूनों को वापस लिया जाय । न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी का कानून बनाया जाय । बरगी नहर का बन्द कार्य को चालू कराया जाय ।एवम क्षेत्रीय कृषि समस्यों पर प्रकाश डाला गया। भदनपुर से भटूरा मार्ग में सड़क निमार्ण किया जा रहा है । जिसके मुआवजा की मांग को लेकर आज से 5 दिन भी क्रमिक अनसन अजवाइन में जारी है । शासन प्रशासन द्वारा अभी तक कोई सार्थक पहल नही की गई । तथा दिल्ली में आन्दोलन रत किसानों का समर्थन किया गया ।
किसान पंचायत कार्यक्रम की अध्यक्षता किये बलॉक अध्यक्ष कमलेश्वर सिंह , मुख्य अतिथि रामप्रताप सिंह (पूर्व विधायक नागौद) , बिशिष्ट अतिथि प्रदेशउपाध्यक्ष किसान नेता अमृतलाल पटेल , प्रदेश महा. सचिव महेन्द्र सिंह , आर . के. सिंह (पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष) , गोविंद नाथ पटेल (जिला सदस्य) , इंद्रपाल सिंह धतूरा , विशेष आमंत्रित सदस्य – नागेन्द्र नाथ पटेल जि. उपा. , सूरज सिंह , रामपाल सिंह , इंद्रमणि सिंह मगरौरा , राम सिंह सोनवारी , उत्तम सिंह , रविन्द्र पटेल यदुवीर नगर , राजकुमार , सुग्रीव , रघुनाथ सिंह , रामकिशोर सिंह , मुकेश कुशवाहा , जगनन्दन सिंह , पूर्व सैनिक ठाकुर प्रसाद सिंह , प्रवक्ता गणेश तिवारी , पोषण लाल , ईश्वर दीन सिंह , आर . पी. पटेल कटनी , शत्रुधन पटेल , युवा नेता हेतराम पटेल , सत्यनारायण सत्तू , गंगा प्रसाद, जगत तिवारी
आयोजक – बिहारी लाल , बाल गोविंद प्यासी , मनोज पटेल , उदयभान , धर्मदास , राजेन्द्र , हीरालाल दहिया , रामकिंकर प्यासी , अवधेश , कालूराम , गुज्जीलाल , हीरा सिंह बुंदेला , प्रीतम सिंह बुंदेला , परम लाल , दुर्गेश , देवशरण , मातृशक्ति सहित हजारो किसानों ने किसान पंचायत में उपस्थित हो कर कार्यक्रम को सफल बनाया ।



