चुनावी रंगमंच के सिंघम साबित होंगे विश्वनाथ चौरसिया

गोवर्धन गुप्ता मैहर। धीरे धीरे होने वाले नगरीय चुनाव के रंगमंच सजते नजर आ रहे है सारे के सारे रण योद्धा अपनी अपनी ताल ठोकते मैदान मारने का दम भर रहे है। एक से बढ़कर एक सुरमा चुनावी धनुष को एक झटके में उठाकर तोड़ देने का बल दिखा रहा है लेकिन ये सुरमा यह जानले कि पूरे खेल में विश्वनाथ चौरसिया वह सख्सियत है जो सारे सूरमाओं का खेल बिगाड़ने का माद्दा रखते है। सभी के जीत हार का रास्ता विश्वनाथ चौरसिया के गलियारे से ही गुजरेगा और जब विश्वनाथ चौरसिया स्वयं मैदान में होंगे तो चुनावी संग्राम कुछ और ही होगा। विश्वनाथ चौरसिया वर्तमान के सभी प्रत्यासियो पर भारी पड़ेंगे क्योकि आम जनता के बीच उनका सहज स्वभाव उनकी लोक प्रियता में चार चाँद लगा रहा है आम जनता के बीच उनकी पकड़ मजबूत है क्योकि वे जमीन से जुड़े व्यक्ति है वो सभी का दुखदर्द जानने समझने में माहिर है। अगर बिना पार्टी के चुनाव हो तो कोई भी प्रत्यासी उनका मुकाबला नहीं कर सकता। विश्वनाथ चौरसिया इनदिनों पूरी तनमयता के साथ चुनावी समर की तैयारी में लगे है और अगर पार्टी ने उन्हें मौक़ा दिया तो वे मैदान मार सकते है।।



