कई वर्षों से एक ही पंचायत में जमे हैं सचिव

रीठी जनपद पंचायत की कुछ ऐसी ग्राम पंचायत हैं जिनमें विगत 7 वर्षों से भी अधिक समय से एक ही पंचायत में सचिव जमे हैं
संवाददाता बिंजन श्रीवास रीठी/कटनीदर्पण।कटनी जिले की रीठी जनपद पंचायत में कुछ ऐसी ग्राम पंचायतें है जिनमें विगत 7 वर्षों से भी अधिक समय से एक ही पंचायत में सचिव जमें। आखिरकार इन सचिवों पर शासकीय नियम लागू नहीं होते। सूत्रों की मानें तो जनपद से अच्छे संबंध होने की कारण पंचायतों में राजनीति कर रहे इन सचिवों का कोई बाल बांका नहीं कर पाता इतना ही नहीं कुछ कार्यों में तो यह सीईओ जनपद पंचायत के आदेशों को भी ठेंगा दिखाते नजर आते हैं विगत दिवस रीठी जनपद पंचायत के कुछ सचिवों का स्थानांतरण दूसरी पंचायतों में इसलिए किया गया था कि वह विगत 3 वर्ष से अधिक समय एक पंचायत में रह कर बिता चुके थे। पंचायत शाखा देख रहे रीठी जनपद के बाबुओं से अच्छी सांठगांठ होने के कारण भ्रष्टाचार में लिप्त होने के उपरांत भी ऐसे सचिवों का स्थानांतरण 1 ग्राम पंचायत से दूसरी ग्राम पंचायत में नहीं किया गया।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत दो माह पहले रीठी जनपद पंचायत के कुछ सचिवों एवं रोजगार सहायकों का स्थानांतरण एक पंचायत से दूसरी पंचायत में यह कहकर किया गया था कि इनका कार्यकाल 3 वर्ष से अधिक का हो गया है फिर भी रीठी मुख्यालय से महज 2 किलोमीटर की दूरी की ग्राम पंचायत बरेहटा के सचिव एवं रोजगार सहायक का स्थानांतरण नहीं किया गया बताया तो यह भी जाता है कि यह दोनों कर्मचारी ग्राम पंचायत के एवज में जनपद पंचायत रीठी में संलग्न रहकर कार्य करते है जिससे जनपद के मुखिया एवं पंचायत शाखा के लिपिक के चहेते बने रहते हैं लिहाजा इन पर पंचायत अधिनियम के नियमों का असर नहीं रहता है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बरेहटा पंचायत के सचिव शिवलाल यादव पर पूर्व की ग्राम पंचायत भरतपुर में सरपंच के साथ सांठगांठ कर डेढ़ लाख रुपए से अधिक की राशि का गमन किए जाने की पुष्टि जांच के उपरांत जांचकर्ता अधिकारियों द्वारा उजागर की गई थी वर्षों तक इनके वित्तीय अधिकार छीन लिए गये थे और इन्हें जनपद पंचायत रीठी में संलग्न किया गया था इसके उपरांत शासकीय राशि जमा किए बिना ही इन्हें ग्राम पंचायत बरहटा के सचिवीय कार्य का दायित्व सौंप दिया गया था।
त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के उपरांत से शिव लाल यादव आज भी ग्राम पंचायत बरहटा में पदस्थ हैं इनके कार्यकाल में इस ग्राम पंचायत में भी ऐसे बहुत से कार्य हैं जो सिर्फ कागजों में दिखाई दे रहे हैं इनकी जानकारी मांगने पर इनके द्वारा हीला हवाला की जाती है तथा उन लोगों को ही नहीं पंचायत के पंचों को भी तमाम कार्यों की जानकारी उपलब्ध नहीं कराई जाती। ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के तहत ग्राम सभा द्वारा तैयार की गई कार्ययोजना से हटकर हितग्राही मूलक एवं सार्वजनिक मूलक कार्य कराए गए हैं मनरेगा के तहत कार्य करने वाले सैकड़ों मजदूरों ने मजदूरी का भुगतान समय पर नहीं किए जाने का आरोप लगाया है इतना ही नहीं विगत 3 माह पहले मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रीठी द्वारा ग्राम पंचायत के पास लगे हैंडपंप का फाउंडेशन बनाए जाने का मौके का उपदेश ग्रामीणों के सामने दिया था लेकिन आज तक हैंडपंप का फाउंडेशन तैयार नहीं कराया गया इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि जब सीईओ के आदेशों पर अमल करना उचित नहीं समझते तो ग्रामीण जनता के कार्यों के प्रति कितनी सजगता बरसते होंगे।
पंचायत के लोगों ने बताया कि राशन कार्ड एवं पढ़ाई के लिए आवश्यक बच्चों की आई डी बनाने में हीला हवाली की जाती है कुछ लोगों के तो सालों से राशन कार्डों में बच्चों के नाम एवं लड़कों की शादी के उपरांत आने वाली बहुओं के नाम नहीं जोड़े गए हैं जिस कारण से कुछ परिवारों को परिवार सदस्यों के अनुपात में कम मात्रा में खाद्यान्न शासकीय उचित मूल्य की दुकान से मिल रहा है ग्राम पंचायत ने गंदे पानी की निकासी के लिए बनाई गई नालियों में गंदगी का आलम लोगों को संक्रामक बीमारियों की सौगात देने के लिए तैयार है कार्य के प्रति लापरवाही बरतने वाले सचिव पर कोई कार्यवाही नहीं होने से ग्रामीण जनता काफी परेशान है।



