खास खबरजबलपुर दर्पणमध्य प्रदेशराजनीति दर्पण
पाटन विधान सभा की तीनों नगर परिषदों में बीजेपी का कब्जा

जबलपुर दर्पण पाटन ब्यूरो। 20 जुलाई को पाटन विधान सभा के अंतर्गत आने वाली नगर परिषदों पाटन, कटंगी, मझौली के प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम मशीन ने कर दिया
मतगणना के परिणाम इस प्रकार है। (1) पाटन नगर परिषद भाजपा 11 कांग्रेस 03, निर्दलीय 01 (2) नगर परिषद कटंगी,भाजपा 11 कांग्रेस 02, निर्दलीय 02 (3) नगर परिषद मझौली, भाजपा 09 कांग्रेस 04 निर्दलीय 02



