सालों से नहीं हुई वार्डों की साफ-सफाई, सड़क पर बह रहा नाली का गंदा पानी

रीठी मुख्यालय के वार्ड क्रमांक 6 का मामला, बेपरवाह जिम्मेदार
कटनी/रीठी दर्पण। कटनी जिले की रीठी मुख्यालय में वार्डों की साफ-सफाई व्यवस्था भगवान भरोसे हो गई है। एक ओर जहां पूरा देश कोरोना जैसी संक्रमित बीमारी से लड़ रहा है तो वहीं दूसरी ओर रीठी ग्राम पंचायत में चारों तरफ संक्रमण फैला हुआ है। ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव वार्डों की साफ-सफाई व्यवस्था कराने के बजाए निर्माण कार्यों में अपनी बचत निकल कर अपनी जेबें गर्म करने में ज्यादा व्यस्त हैं।
देखा गया कि रीठी ग्राम पंचायत के वार्ड क्रमांक 6 में नाली व घरों का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। वार्ड वासियों ने बताया कि यहां ग्राम पंचायत द्वारा कभी भी साफ-सफाई नही कराई जाती है। जिसके चलते घरों व नालियों का गंदा पानी हमेशा ही सड़क बहता रहता है। लोग गंदे पानी से ही गुजर कर प्रतिदिन आवागमन करते है। हद तो तब हो जाती है जब वाहन चालक उक्त सड़क से तेज रफ्तार में गुजरता है। बताया गया कि वाहन निकलने से कीचड़ के छीटें लोगो के ऊपर पड़ते हैं तो आये दिन विवाद की स्थिति भी निर्मित होती है। लोगो ने बताया कि जनपद पंचायत के मुखिया सीईओ साहब भी रीठी मुख्यालय में निवास करते है। लेकिन उनको सरपंच-सचिव से मिल रही मोटी कमाई के कारण वह भी वार्डो की समस्या जानना उचित नही समझते। जिसके चलते वार्ड वासी बेहद परेशान है। वार्ड वासियों ने बताया कि रीठी के वार्ड क्रमांक छ में तीन-चार धार्मिक मंदिर भी बने है। जहां दर्शन करने प्रतिदिन सैकड़ों लोगो का आना-जाना बना रहता है। बावजूद इसके न तो ग्राम पंचायत और न ही सीईओ साहब द्वारा इस ओर ध्यान दिया जा रहा है। ग्रामीणो ने रीठी ग्राम पंचायत के वार्डों में बनी नालियों की साफ-सफाई कराये जाने की मांग जिला प्रशासन से की है।



