आर्थिक संकट से गुजर रहें टेंट व्यवसायी


कोविड नई गाइड लाइन में रियायत की मांग, टेंट लाइट एसोसिएशन ने सौंपा ज्ञापन
कटनी दर्पण। कोविड-19 के चलते बीते वर्ष 2020 में जारी किए वैवाहिक आयोजनों को लेकर आदेश के कारण टेंट व लाइट व्यवसायियों को भारी नुकसान उठाना पड़ा था। कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस वर्ष 2021 में भी वैवाहिक आयोजन को लेकर नई गाइडलाइन जारी की गई है। जिसके कारण टैंट, लाइट, कैटर्स, साउंड, घोड़ा, बग्घी, बैंड-धमाल, फोटाग्राफरों को बीते वर्ष कोरोना की मार झेलनी पड़ी थी जिससे वे अभी उबरे भी नही है। जीविकोपर्जन करने के लिए उन्हें कर्ज लेकर जीवन बिताना पड़ा था। अब उनकी पूरी उम्मीद अप्रैल और जून माह के सीजन से लगी हुई है। इस माह शादियों के आयोजन होने है। जिस पर भी प्रशासन द्वारा 50 व्यक्ति के आयोजन की स्वीकृति दी गई है। टेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय सरावगी ने इस संबंध में ज्ञापन एडीएम बलबीर रमण को कलेक्टर प्रियंक मिश्रा का इस और ध्यानाकर्षण कराने के लिए सौंपा गया । जिसमें मांग की गई है कि विवाह स्थल अनुसार आधी क्षमता की स्वीकृति उन्हें प्रदान की जाए। शासन के निर्देशों के तहत टेंट व्यवसायियों द्वारा पूर्णत: स्वच्छता, सैनेटाइजर व मास्क का प्रयोग व दो गज की दूरी कर आयोजनों में लागू करने की बात कही गई। टेंट व्यवसायियों को राहत देने की मांग एसोसिएशन के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष द्वारा प्रशासन से की है।



