अपराध दर्पणजबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
बाईक की भीषण भिड़ंत में युवक की दर्दनाक मौत

जबलपुर दर्पण क्राईम ब्यूरो। तेरासी लाल बर्मन शहपुरा ने भेड़ाघाट थाने में सूचना दी कि रात को उसका भतीजा करन बर्मन एवं भांजा आशीष बर्मन जबलपुर से काम कर बाईक से घर वापस आ रहे थे सहजपुर पुल के पास मोटर सायकल क्र एमपी 20 एन एस 3337 के चालक ने टक्कर मार दिया जिससे आशीष एवं करन बर्मन दोनों रोड पर बैठी गाय के ऊपर गिर गये जिससे आशीष के सीना में गाय का सींग घुस गया दोनों को इलाज के। लिए मेडिकल कॉलेज जबलपुर लेकर आये करन बर्मन को भर्ती कर लिया गया तथा डाक्टर ने चैक कर आशीष को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पंचनामा कार्यवाही कर शव एम को पीएम के लिए भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जांच में लिया गया।



