अवैध कॉलोनियों को वैध करने का जुमला जनता की आंखों में धूल झोंकने की कोशिश : कांग्रेस
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रदेश प्रवक्ता टीकाराम कोष्टा ने बताया कि मप्र में 15 सालों की भारतीय जनता पार्टी की सरकार के दौरान हजारों अवैध कॉलोनियां बनी अवैध कॉलोनाइजर्स पनपे यह बिना सरकार के संरक्षण के संभव नहीं है सरकार की नाक के नीचे भ्रष्टाचार का हिस्सा लेकर ऐसी अवैध कॉलोनियों को बनने दिया गया और आम जनता को फंसाया गया। अब सरकार उन्ही अवैध कॉलोनियों को वैध करवाने की बात कर रही है जो कि हास्यास्पद है एक तरह से अपने ही पाप को धोने वाली बात है दूसरी तरफ मध्यप्रदेश में ऐसी हजारों वैध कॉलोनियां हैं जिनके निवासी सरकार के तमाम तरह के कर देते है लेकिन मूलभूत सुविधाएं नहीं है। स्ट्रीट लाइट नहीं है, सड़क नहीं है, सिवेज की सुविधाएं नहीं है,यहा तक की पीने के पानी की सुविधाएं भी सरकार द्वारा नहीं दी जा रही है मप्र की राजधानी भोपाल के कोलार क्षेत्र एवं जबलपुर में ऐसी सैकड़ों कॉलोनीयाॅ है जहां नगर निगम द्वारा आज तक भी पानी की सुविधा उपलब्ध नहीं करवाई जाती है ऐसे में अवैध कॉलोनियों को वैध करवाना केवल और केवल एक जुमला है नगरीय निकाय चुनाव को देखते हुए जनता की आंखों में धूल झोंकने की एक और कोशिश है।



