हिरन नदी की दुर्दशा तक पहुंचाने वाली पुलिया को देखने पहुंचे अधिकारी

रमेश बर्मन सिहोरा कुम्ही सतधारा जबलपुर दर्पण। 15 दिनों से सूखी पड़ी जीवन दायिनी हिरन नदी की दुर्दशा देखने तहसीलदार राकेश चौरसिया, नहर विभाग ई एके तिवारी एसडीओ पीएल पटेल, थाना मझगवाॅ सब इंस्पेक्टर चंद्रमरावी अपनी टीम के साथ सचुली की विवादित पुलिया निरिक्षण करने पहुंचे । आला अधिकारियों के पहुंचते ही क्षेत्र के लोग विवादित पुलिया पर पहुंचकर सड़क आवागमन की परेशानी को लेकर अधिकारियों को जानकारी दिया । सभी क्षेत्र वासियों को तहसीलदार राकेश चौरसिया, नहर विभाग ई एके तिवारी ने लोगों को समझाइश देते हुए, नई पुलिया निर्माण करने का आश्वासन दिया । वर्तमान में हिरन नदी सूखने की परिस्थिति को देखते हुए पुलिया सुधार कार्य के लिए कूम्ही सतधारा और खिरहनी पंचायत का सहयोग मांग कर पुलिया सुधार करने का आश्वासन दिया । ताकि बरगी डैम की दाएं तट नहर का पानी हिरन नदी में छोड़कर हिरन नदी को सूखने,व मछली संरक्षण और लोगों को जल संकट से बचाया जा सके । नदी बचाओ अभियान में अशोक तिवारी , अंजनी मिश्रा, संतोष तिवारी, बेड़ीलाल झारिया, मुनव्वर खान, मोहन मिश्रा, मन्तु दहिया, रामसिंह पटेल , कैलाश पटेल, आदि सहयोग में उपस्थित रहे



