मुख्यालय के किराना दुकानों को खोलने के लिए व्यापारियों ने की अपील

डिंडोरी,जबलपुर दर्पण ब्यूरो। जिला मुख्यालय में स्थित किराना दुकानों को खोलने के लिए व्यापारियों ने शासन प्रशासन से अपील की है। बताया गया कि मुख्यालय में स्थित किराना दुकान बंद होने से कुछ कथित व्यापारी मुनाफाखोरी करके काली कमाई कर रहे हैं, जिससे नशे के समान सहित अन्य वस्तुओं की कीमतों में इजाफा देखा जा रहा है।गौरतलब है कि ग्रामीण अंचलों की दुकानें खुली रहती है, दुकानदार भी किराना समानों को खरीदने जिला मुख्यालय पहुंच रहे हैं,लेकिन अधिकांश दुकानें बंद होने से कुछ कथित व्यापारी सामग्री की जमाखोरी करके मुनाफाखोरी करने में जुटे हुए हैं। मामले के बाद अब मुख्यालय स्थित किराना व्यापारियों ने शासन-प्रशासन से कोरोना गाइडलाइंस के नियमों का पालन करवाते हुए किराना दुकानों को खोलने की मांग की गई है। व्यापारियों ने कहां की सुबह से दोपहर 12 बजे तक किराना दुकानों को खोलने की इजाजत शासन प्रशासन द्वारा दी जानी चाहिए, ताकि लोगों को परेशान ना हो सके।



