कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कोरोना संक्रमण की रोकथाम व बचाव के संबंध में समीक्षा बैठक संपन्न

डिंडोरी,जबलपुर दर्पण न्यूज।कलेक्टर रत्नाकर झा ने होम क्वारंटाईन मरीजों पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। होम क्वारंटाईन व्यक्तियों को उनके स्वास्थ्य सुधार के संबंध में नियमित रूप से जानकारी लेनी होगी। होम क्वारंटाईन व्यक्ति को जिला प्रशासन के द्वारा जारी आदेशों का पालन करना होगा। आदेशों का उल्लंघन करने पर उनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कोविड-19 कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के संबंध में समीक्षा कर रहे थे। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी अरूण कुमार विष्वकर्मा, अपर कलेक्टर मिनिषा भगवती पाण्डेय, एसडीएम महेश मण्डलोई, सहायक कलेक्टर सृष्टि जयंत देशमुख, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 मरावी, जिला समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान राघवेन्द्र मिश्रा, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग डाॅ0 संतोष शुक्ला सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
कलेक्टर रत्नाकर झा ने कोविड केयर सेंटर में आक्सीजन एवं दवाईयों की उपलब्धता, साफ-सफाई, सुरक्षा के प्रबंध, भोजन का प्रबंध, बिजली और पानी की व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने कोविड केयर सेंटर में हमेशा चिकित्सकों के दल को तैनात रहने के निर्देश दिए।
लोगों को कोविड वेक्सिन की दूसरी डोज लगवाना अनिवार्य-उन्होंने कहा कि बिना मास्क पहने भ्रमण कर रहे व्यक्तियों पर कार्यवाही करते हुए उन पर दण्ड अभिरोपित करें। लोगों को समझाइश दें कि घर में रहें, सुरक्षित रहें, बिना किसी वजह के घर से बाहर न निकलें। कलेक्टर झा ने कोरोना की रोकथाम के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर डोर-टू-डोर संपर्क करने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान सर्दी, खांसी व बुखार से पीड़ित व्यक्ति की जांच में सहयोग करने को कहा गया। स्वास्थ्य खराब होने पर तत्काल स्वास्थ्य केन्द्रों में आकर जांच कराने के निर्देश दिए।जिले के स्वास्थ्य केन्द्रों में को-वैक्सीन टीकाकरण किया जा रहा है। जिन व्यक्तियों को को-वैक्सीन का प्रथम टीका लग चुका है, ऐसे व्यक्ति को-वैक्सीन का दूसरा टीकाकरण अनिवार्य रूप से लगाएं। कलेक्टर झा ने कहा कि कोरोना के प्रति जन जागरूकता लाने के लिए सामाजिक संस्थान और समाजिक संगठनों के लोग अपनी अपनी सहभागिता सुनिष्चित करें। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लगातार प्रचार-प्रसार करने को कहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में इलाज के नाम पर भ्रमण कर रहे व्यक्तियों के विरूद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने ऐसे व्यक्तियों की जानकारी ग्राम कोटवार, रोजगार सहायक एवं सचिवों के माध्यम से लेने कहा है। कलेक्टर ने कोरोना संक्रमण से पीड़ित व्यक्ति को नियमित रूप से आक्सीजन, दवाईयां एवं त्रिकुट काढ़ा देने के निर्देश दिए, जिससे कि उनके स्वास्थ्य में सुधार हो सके।



